-
अभिनेत्री रानी मुखर्जी एक लंबे वक्त के बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा कर रही हैं। रवीना टंडन ने जिस तरह अपने परिवार और बच्चों के लिए फिल्मी दुनिया से ब्रेक लिया था, ठीक उसी तरह से रानी मुखर्जी ने भी उनकी मर्दानी फिल्म के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी। लेकिन अब रानी भी जल्द बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहीं हैं। (source- social media)
-
खबरों के मुताबिक रानी मुखर्जी का अगला वर्क प्रोजेक्ट फिल्म 'हिचकी' की शूटिंग जल्द शुरू होने जा रही है। फिल्म हिचकी की कहानी रानी मुखर्जी के इर्द गिर्द होगी। (source- social media)

रानी फिल्म में मुख्य कलाकार की भूमिका में नज़र आएंगी। अब हिचकी फिल्म की पूरी टीम शूटिंग शुरू के करने के लिए तैयार है। सारी तैयारियां हो चुकी हैं। (source- social media) 
सूत्रों के मुताबिक यशराज स्टूडियो में फिल्म शूटिंग का सेट लगाया गया है। रानी अपने साथी कलाकारों के साथ जल्द ही शूटिंग शुरु करेंगी। पूरी टीम इसको लेकर बेहद उत्साहित है। (source- social media) -
जब फिल्म की घोषणा की गई थी तब रानी ने कहा था कि, मैं एक ऐसी स्क्रिप्ट की तलाश में थी जो बेहद हटकर और रोमांचक हो और हिचकी में वो सारी बातें हैं। (source- social media)
-
फिल्म में रानी ऐसी महिला का किरदार निभाती नज़र आएंगी जो बहुत तेज़ और उंचा बोलती है। यशराज बैनर के तले बन रही इस फिल्म को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा निर्देशित कर रहे हैं। (source- social media)
-
खबरों के मुताबिक 'हिचकी' फिल्म पहले अभिषेक बच्चन और इमरान हाशमी को ऑफर की गई थी। 'हिचकी' की कहानी पहले हीरो पर आधारित थी। लेकिन जब फिल्म से आदित्य चोपड़ा जुड़े तो उन्हें लगा कि, फिल्म हिरोइन पर आधारित होनी चाहिए और इस तरह रानी मुखर्जी की फिल्म में एंट्री हुई। (source- social media)