-
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) अपनी एक्टिंग के साथ-साथ स्टाइल और फैशनेबल लुक्स के लिए भी जानी जाती हैं। मगर हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया तो वह बेहद सिंपल लुक में नजर आईं। (Source: @varindertchawla/instagram)
-
इस दौरान एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर का सिंपल को-आर्ड सेट पहना हुआ था। ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने सनग्लासेस पहनी हुई है। (Source: @varindertchawla/instagram)
-
एक्ट्रेस ने हाफ स्लीव टी-शर्ट और जॉगर्स पैंट के साथ ब्लू कलर के कपड़े के जूते पहने हुए हैं। (Source: @varindertchawla/instagram)
-
लेकिन, इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने जो पर्स कैरी किया हुआ है उसकी कीमत जानकर आप शायद चौंक जाएंगे। (Source: @varindertchawla/instagram)
-
रानी मुखर्जी ने इन तस्वीरों में क्रिश्चियन डायर का बेश कलर का टोट बैग कैरी किया है। (Source: @varindertchawla/instagram)
-
सिंपल दिखने वाले इस बैग की कीमत लाखों में है। ऑनलाइन फैशन आइटम सेलिंग वेबसाइट BUYMA के मुताबिक, इस पर्स की कीमत 3,44,553 रुपए है। (Source: @varindertchawla/instagram)
-
वहीं, बात करें एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की तो आज ही के दिन यानी 16 अक्टूबर 1998 को उनकी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रानी मुखर्जी ‘टीना’ के किरदार में नजर आई थीं। रिलीज के 25 साल पूरे होने पर इस फिल्म की मुंबई में स्क्रीनिंग हुई जहां एक्ट्रेस ने लाइट पिंक कलर की साड़ी में नजर आईं। (Source: @varindertchawla/instagram)
(यह भी पढ़ें: फातिमा सना शेख ने वेलवेट ब्लेजर में कराया फोटोशूट, अदाएं देख फैंस हुए दीवाने)