लंबे समय से बॉलीवुड फिल्मों से गायब रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी फिल्म हिचकी को लेकर काफी सुर्खियों में है। हाल ही उनकी अपकमिंग फिल्म का पहला गाना ओए हिचकी रिलीज हुआ है। इस गाने में हिचकियों के बारे में बताया जा रहा है। रानी की फिल्म क इस गाने को आवाज ही है सूफी सिंगर हर्षदीप कौर। रनी इन दिनों अपनी फिल्म का जोर-सोर से प्रमोशन भी कर रही है। हाल ही रानी अपने स्कूल में पहुंच गई। जहां पर वे स्कूल के बच्चों से मिलीं और अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में उन्हें बताया। रानी ने स्कूल की टीचर्स को भी उनके जीवन में आने वाली हिचकियों के बारे में बताया। स्कूल पहुंची रानी अपनी शादी के बाद पहली बार इतनी ग्लैमरस दिखाई दीं। देखिए तस्वीरें। फिल्म के प्रमोशन में जब वनपीस ड्रेस में रानी पहुंची तो हर किसी की निगाहें उन पर ठहंरी। क्योंकि शादी के बाद से रानी खुद को ट्रेडिशनल और केजुअल लुक में ही मीडिया के सामने दिखाती आई हैं, लिहाजा यह पहली बार है जब वह ग्लैमरस दिखीं। -
स्कूली बच्चे रानी मुखर्जी से मिलकर बेहद खुश हुए। वहीं रानी उनके साथ काफी फ्रेंडली नजर आईं।
-
रानी 2014 में आई मर्दानी में लास्ट बार नजर आई थीं।
-
रानी का इस ग्लैमरस लुक को उनक फैंस सोशल मीडिया पर काफी शेयर कर रहे हैं।
-
अब रानी फिर से अपनी फिट शेप में आ गई हैं। हिचकी में रानी नैना माथुर की भूमिका निभा रही हैं।