-
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी का 22 अक्टूबर को निधन हो गया था। बॉलीवुड और बांग्ला सिनेमा के जाने-माने निर्देशक और प्रोड्यूसरों में गिने जाने वाले राम पिछले काफी वक्त से बीमार थे। 26 अक्टूबर को उनके चौथा था और इसमें बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां जुहू के मुंबई में पहुंचीं। बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, आमिर खान, रणवीर सिंह, रितेश देशमुख और करीना कपूर यहां राम मुखर्जी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने पहुंचे।
-
84 वर्षीय राम मुखर्जी का 22 अक्टूबर को सुबह 5 बजे निधन हो गया था। इस खबर को साझा करते हुए उनकी पत्नी कृष्णा मुखर्जी ने कहा- उनका ब्लड प्रेशर अचानक से गिर गया और उन्हें ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां डॉक्टरों ने सुबह 5 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह काफी वक्त से स्वस्थ महसूस कर रहे थे। यह सब अचानक ही हुआ।
-
पूरा बच्चन परिवार इस दुख की घड़ी में रानी को सांत्वना देने पहुंचा। अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन समेत सभी ने यहां पहुंच कर रानी मुखर्जी और उनके परिवार के साथ प्रार्थना की।
-
जब राम मुखर्जी की मृत्यु हुई उस वक्त रानी के अच्छे दोस्त आमिर खान भी रविवार को वहां मौजूद थे। राम मुखर्जी के चौथे पर आमिर खान अपनी पत्नी के साथ यहां पहुंचे।
-
जब राम मुखर्जी की मृत्यु हुई उस वक्त रानी के अच्छे दोस्त आमिर खान भी रविवार को वहां मौजूद थे। राम मुखर्जी के चौथे पर आमिर खान अपनी पत्नी के साथ यहां पहुंचे।
-
मुंबई के जुहू में मौजूद इस्कॉन मंदिर में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह भी पहुंचे।
-
करीना कपूर खान और उनकी बहन करीना कपूर भी रानी मुखर्जी को ढांढस बंधाने और प्रार्थना करने पहुंचीं।
-
रणबीर कपूर तो हालांकि यहां नजर नहीं आए लेकिन रणधीर कपूर और नीतू कपूर रानी मुखर्जी के पिता के लिए प्रार्थना करने यहां पहुंचे।
-
हाल ही में फिल्म बैंक चोर में नजर आए एक्टर रितेश देशमुख बुधवार रात रानी के पिता के लिए प्रार्थना करने आए।
-
रानी मुखर्जी के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके फिल्म निर्माता निर्देशक करण जौहर भी यहां नजर आए।
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर के साथ यहां पहुंचे और रानी के साथ प्रार्थना की।
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर भी यहां पहुंचे।
