-
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी इरोटिक वेब सीरीज ‘मस्तराम’ से खूब चर्चा में आईं थीं। रानी चटर्जी के इंटीमेट सीन्स ने खूब सुर्खियां बटोरी। उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में अपने इंटीमेट सीन्स को लेकर बताया कि वो शूट करने को लेकर बहुत नर्वस थीं। अपने फिल्मी करियर में वो पहली बार ऐसा कुछ करने जा रहीं थीं। इससे भी ज्यादा नर्वस होने वाली बात ये थी कि उनके इंटीमेट सीन्स को शूट करने के लिए ‘गेम ऑफ़ थ्रोंस’ की इंटीमेट सीन्स शूट करने वाली डायरेक्टर आने वाली थीं। रानी ने बताया कि वो कैमरापर्सन्स कनाडा से आईं थीं।
-
रानी ने कैमरापर्सन्स को बताया कि उन्होंने कभी इस तरह के सीन किए नहीं है तो उन्हें इसका कोई आइडिया नहीं है।
-
लेकिन कनाडा से आईं उन कैमरा डायरेक्टर्स ने उन्हें बहुत सहज महसूस करवाया और वो सीन भलीभांति हो गया।
-
रानी का कहना है कि ‘रानी चनाजोर गरम’ वाले उनके किरदार के लिए इसलिए अप्रोच किया गया क्योंकि उनके मेकर्स ने उन्हें बिग बॉस में देखा था।
-
बिग बॉस में सलमान खान के सामने रानी ने गाना गाया था और उनके साथ थोड़ी फ्लर्टिंग की थी, इसी को देख मेकर्स को लगा कि वो उनकी ‘रानी चना जोर गरम वाली’ बन सकती हैं।
-
रानी को इंटीमेट सीन्स के लिए लोगों की सराहना और ट्रोलिंग दोनों का ही सामना करना पड़ा और उनका कहना है कि ट्रोलिंग से उन्हें फर्क नहीं पड़ता। (सभी तस्वीरें- Rani Chatterjee Instagram)
