-

16 अगस्त को सैफ अली खान ने बड़ी ही सादे अंदाज अपना बर्थडे मनाया। इस पार्टी में केवल घर के लोग ही शामिल थे। इस मौके पर व्हाइट ड्रेस में नवाब बड़े हैंडसम लग रहे थे।
-
45 साल के हुए सैफ फिलहाल आराम पर हैं। शूटिंग के दौरान उनकी कलाई में चोट आगई थी। इसके बाद उन्हे सर्जरी करानी पड़ी थी। इसलिए सैफ आजकल ज्यादा स्ट्रेस नहीं ले रहे हैं। इस वक्त वो ज्यादा ध्यान अपनी प्रेग्नेंट वाइफ को पैंपर करने पर दे रहे हैं।
-
एक तरफ जहां पापा सैफ ने कमाल का व्हाइट इंडो वेस्टर्न पहना था। वहीं बेटे इब्राहिम कैजुअल लुक में नजर आए।
-
बातचीत खत्म कर पार्टी की तरफ बढ़ते सैफ और इब्राहिम। इस मौके पर सैफ की बेटी सारा की तस्वीर क्लिक होनी रह गई। बता दें कि सारा हाल ही में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट हुई हैं। ऐसी खबरें बै कि परिवार के नक्शे कदम पर चलते हुए सारा भी बॉलीवुड में एंट्री ले सकती हैं। हो सकता है कि सारा स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 से बॉलीवुड में एंट्री लें। इस फिल्म के लिए टाइगर का नाम तो फाइनल हो चुका है लेकिन अभी एक्ट्रेस के लिए कोई नाम फाइनल नहीं हुआ है।
-
इस मौके पर करिश्मा कपूर सिंपल ब्लैक ड्रेस पहने पहुंची।
-
भाई को विश करने के लिए सोहा अली खान भी अपने पति कुणाल खेमु के साथ पहुंची थीं।
ये सैफ के कंप्लीट बर्थडे लुक की फोटो। इस लुक में सैफ काफी हेंडसम और क्लासी लग रहे थे। -
बर्थडे की यह खास तस्वीर सेफ, करीना और करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की।