-
साल 2001 में फिल्म ‘मॉनसून वेडिंग’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपनी एक्टिंग के दम पर दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है। एक्टर को फिल्मों में चैलेंजिंग रोल निभाने के लिए जाना जाता है। चाहे लीड रोल हो या साइड रोल, उनका हर किरदार अपने आप में खास है। वह अपनी फिल्मों में न सिर्फ डिफरेंट किरदार निभाते हैं, बल्कि उन किरदारों के लिए खुद में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन भी करते हैं। रणदीप जल्द ही कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं, इन फिल्मों में उनके किरदार भी काफी दमदार होंगे। चलिए आपको एक्टर की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताते हैं।
-
Swatantra Veer Savarkar
विनायक दामोदर सावरकर उर्फ वीर सावरकर की जिंदगी पर बेस्ड फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में रणदीप हुड्डा लीड एक्टर होने के साथ-साथ इसे डायरेक्ट भी कर रहे हैं। (Source: @randeephooda/instagram) -
Laal Rang 2: Khoon Chusva
2016 में आई ‘लाल रंग’ के सीक्वल ‘लाल रंग 2: खून चुसवा’ में रणदीप हुड्डा एक बार फिर शंकर मलिक के किरदार में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए लौट रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने इस फिल्म का पोस्टर शेयर किया था जिसमें उनके किरदार के आस-पास खून के छींटे दिखाई दे रहे हैं। वहीं फिल्म की कहानी की बात करें तो ‘लाल रंग’ में हरियाणा के ब्लड बैंक से खून चोरी की कहानी दिखाई गई थी। अब देखना होगा कि इसके दूसरे पार्ट में मेकर्स क्या नई कहानी दिखाएंगे। (Source: @randeephooda/instagram) -
Pachhattar Ka Chhora
‘पचहत्तर का छोरा’ एक अलग किस्म की रोमांटिक फिल्म है, जिसमें रणदीप हुड्डा के साथ नीना गुप्ता नजर आएंगी। (Source: @neena_gupta/instagram) -
Rat on a Highway
रैट ऑन अ हाइवे में रणदीप हुड्डा एक एडवरटाइजिंग कंपनी में काम करने वाले शख्स का किरदार निभाएंगे, जो अपने जीवन के पिछले 48 घंटों के बारे में सबकुछ भूल चुका है और फिर उसे अपनी याददाश्त को लेकर काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। (Source: @RandeepHooda/twitter) -
Tera Kya Hoga Lovely
फिल्म ‘तेरा क्या होगा लवली’ में रणदीप हुड्डा के साथ इलियाना डिक्रूज नजर आएंगी। इस फिल्म की प्रीमियर स्क्रीनिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के 53वें संस्करण में की जा चुकी है। (Source: @randeephooda/instagram) -
Mard
रणदीप हुड्डा बहुत जल्द फिल्म ‘मर्द’ में एक दमदार किरदार में दिखाई देंगे। इस फिल्म की कहानी न्यू एज लव की होगी। इस फिल्म का निर्देशन साई कबीर ने किया है। (Source: @rahulmittra13/twitter)
