-
रणदीप हुडा इन दिनों अपनी फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में वह बतौर वीर सावरकर के किरदार में नजर आएंगे। (Source: @randeephooda/instagram)
-
हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि एक फिल्म के डिब्बाबंद होने के बाद वह डिप्रेशन में चले गए थे। (Source: @randeephooda/instagram)
-
रणदीप हुड्डा ने राजकुमार संतोषी की एक हिस्टोरिकल फिल्म ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ में काम किया था, मगर अक्षय कुमार की एक फिल्म की वजह से यह फिल्म अधर में लटक गई। (Source: @SinghLions/twitter)
-
दरअसल, साल 2018 में रिलीज हुई अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘केसरी’ सारागढ़ी युद्ध पर आधारित थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। वही दूसरी तरफ रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ का विषय भी सारागढ़ी युद्ध पर ही आधारित था। (Still From Film)
-
‘केसरी’ के सक्सेस के बाद रणदीप की फिल्म फिर कभी रिलीज ही नहीं हो पाई। उनकी फिल्म साल 2019 में रिलीज होने वाली थी। रणदीप ने बताया कि उन्होंने अपनी फिल्म के लिए काफी मेहनत की थी, मगर फिल्म के रिलीज न होने पर उन्हें बड़ा झटका लगा था। (Source: @randeephooda/instagram)
-
एक्टर ने कहा, “उस फिल्म को बनने में 3 साल लगे थे। ईशर सिंह के किरदार में फिट बैठने के लिए मैंने 3 साल तक अपने बाल और दाढ़ी बढ़ाई। इन तीन सालों में मैंने कई फिल्में भी रिजेक्ट की थी। लेकिन जब फिल्म रिलीज नहीं हुई तो ऐसा लगा कि जैसे मुझे किसी ने बड़ा धोखा दिया है।” (Source: @randeephooda/instagram)
-
रणदीप ने आगे कहा, “मैं डिप्रेशन में चला गया था। मैंने खुद को अपने कमरे में बंद कर लिया था, क्योंकि मुझे डर था कि कहीं कोई मेरी दाढ़ी ना काट दे। मेरे पेरेंट्स मुझे एक पल के लिए भी अकेला नहीं छोड़ते थे। लेकिन फिर मैंने फैसला लिया कि मैं अपने साथ ऐसा दोबारा नहीं होने दूंगा।” (Source: @randeephooda/instagram)
(यह भी पढ़ें:
