-
मौका था रणदीप हुड्डा और ऋचा चड्ढा स्टारर फिल्म 'मैं और चार्ल्स' के ट्रेलर लॉन्च का जहां यह दोनों कलाकार काफी बोल्ड रूप में आए नज़र…फिल्म में दिलफेंक आशिक का किरदार निभा रहे रणदीप यहां भी रोमांटिक मूड में दिखाई दिए। स्टेज पर एंट्री करते हुए वे ऋचा की ओर बढ़े और उनके साथ पहले इंटिमेट हुए… (फोटो: एक्सप्रेस ऑनलाइन)
-
यही नहीं बाद में इस जोड़ी ने एक-दूसरे को जबर्दस्त किस (KISS) भी किया। मीडिया के कैमरों की परवाह किए बिना यह दोनों यहां किस करते नज़र आए। (फोटो: एक्सप्रेस ऑनलाइन)
-
अब सोचने वाली बात यह है कि मीडिया के कैमरे के सामने रणदीप और ऋचा को 'किस' करने की क्या ज़रूरत थी। क्या यह दोनों अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए ऐसा किए हैं… (फोटो: एक्सप्रेस ऑनलाइन)
-
अकसर स्टार्स फिल्म को प्रमोट करने के लिए ऐसे अलग-अलग फंडे अपनाते रहते हैं। लेकिन इस जोड़ी ने बोल्डनेस की हद पार करते हुए सरेआम 'किस' किया। (फोटो: एक्सप्रेस ऑनलाइन)
