-
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपनी दमदार एक्टिंग से फैस को दिवाना बनाया है। 47 साल के रणदीप ने 2001 में डायरेक्टर मीरा नायर की फिल्म ‘मॉनसून वेडिंग’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। (Source: @randeephooda/instagram)
-
उन्होंने अपने शुरुआती करियर में कई फिल्मों में साइड किरदार निभाए हैं। लेकिन इन साइड किरदारों की वजह से रणदीप हुड्डा दर्शकों के बीच खास पहचान बनाने में कामयाब रहे। (Source: @randeephooda/instagram)
-
इसके बाद रणदीप ‘सरबजीत’, ‘मैं और चार्ल्स’, हाइवे’, ‘मर्डर 3′, जिस्म 2’, ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ जैसी फिल्मों में लीड रोल में नजर आ चुके हैं। उन्होंने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्की हॉलीवुड फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन’ में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है। (Source: @randeephooda/instagram)
-
हरियाणा में जन्मे रणदीप अपनी एक्टिंग के साथ-साथ लग्जरी जिंदगी जीने के लिए काफी मशहूर हैं। अपने दम पर एक्टर ने करोड़ों की कमाई की है। उनके नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह 73 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। (Source: @randeephooda/instagram)
-
रणदीप की ज्यादातर कमाई फिल्मों से ही होती है। फिल्मों के साथ-साथ वह मॉडलिंग और विज्ञापन से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं। वह एक फिल्म के लिए करीब 2 करोड़ से भी अधिक फीस लेते हैं। (Source: @randeephooda/instagram)
-
एक्टर मुंबई में लग्जरी घर में अपने परिवार के साथ रहते हैं, जिसे बॉलीवुड के पॉपुलर डिजाइनर्स ने डिजाइन किया है। इसके अलावा रोहतक, हरियाणा में उनका पैतृक घर है, जहां वो अक्सर आते-जाते रहते हैं। (Source: @randeephooda/instagram)
-
रणदीप हुड्डा को गाड़ियों का बहुत शौक है। उनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज बेंज GL 350 CDI, वोल्वो V90 जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं। (Source: @randeephooda/instagram)
-
वहीं बात करें रणदीप हुड्डा के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द ही फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ के किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म वीर सावरकर के नाम से मशहूर स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक है, जिसमें रणदीप लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म के अलावा वह ‘पच्चत्तर का छोरा’, ‘रैट ऑन अ हाइवे’ और ‘लाल रंग 2’ में भी नजर आएंगे। (Source: @randeephooda/instagram)
(यह भी पढ़ें: सैफ अली खान चाहकर भी अपने बच्चों को नहीं दे सकते अपनी 5000 करोड़ की संपत्ति, जानिए क्या है वजह)
