-
हिंदी फिल्मों के किसी भी सीन में एक्टर को बाइक के साथ एक्शन करते देख सिनेमा हॉल सीटियों की आवाज से गूंजने लगता है। फिल्मों में बाइक लुक और स्टंट दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में कामयाब रही हैं। कई बॉलीवुड स्टार्स ने बाइक लुक को लेकर एक्सपेरिमेंट किया था लेकिन फिल्म ‘धूम’ में जॉन अब्राह्म ने बॉलीवुड की हवा का रुख ही बदल डाला। भारत में युवाओं के बीच बाइक के प्रति दीवानगी को जॉन ने ही बढ़ाया है। लेकिन आज के समय में ऐसे कई स्टार्स भी हैं जिन्होंने बाइक के प्रति अपनी दीवानगी दिखाई है। आज हम उन एक्टर्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो ‘धूम 4’ के लिए फिट बैठते हैं।
-
Ranbir Kapoor
रणबीर कपूर ने अपनी एक्टिंग से करोड़ो लोगों का दिल जीता हुआ है। अगर वह फिल्म धूम 4 का हिस्सा बनते हैं तो यह फिल्म और भी दिलचस्प बन सकती है। बता दें, रणबीर कपूर भी बाइक के बहुत बड़े शौकीन हैं। उनके पास संजय दत्त द्वारा गिफ्ट की गई Harley-Davidson Fat Boy और Yamaha R1 जैसी बाइक्स मौजूद हैं। (Source: @ranbir_kapoooor/instagram) -
Ranveer Singh
बड़े पर्दे पर तमाम तरह के एडवेंचर करने वाले एक्टर रणवीर सिंह को भी बाइक का बड़ा शौक है। उनके बाइक कलेक्शन में Harley Davidson Fat Bob और Suzuki Hayabusa जैसी बाइक्स शामिल है। (Source: @ranveersingh/instagram) -
Siddhant Chaturvedi
बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने करियर में चुनिंदा फिल्में ही की हैं मगर इसके बावजूद उन्होंने इंडस्ट्री में अच्छी-खासी पहचान बना ली है। ‘धूम 4’ के लिए सिद्धांत भी एक अच्छा ऑप्शन हैं। बात करें उनके बाइक कलेक्शन की तो इसमें Royal Enfield Classic, Yamaha FZ और Harley Davidson Sportster S जैसी बाइक्स शामिल हैं। (Source: @siddhantchaturvedi/instagram) -
R Madhavan
आर माधवन बीएमडब्ल्यू के 1500 जीटीएल, Yamaha Vmax और Indian Roadmaster जैसे बाइक्स के मालिक हैं। वो अकसर अपने स्वैग की सवारी की झलक दिखाते रहते हैं। (Source: @actormaddy/instagram) -
Vidyut Jammwal
अपने मार्शल आर्ट और स्टंट के लिए मशहूर विद्युत जामवाल के पास Triumph Street RS और Ducati Scrambler जैसी बाइक्स हैं। (Source: @mevidyutjammwal/instagram) -
Tiger Shroff
टाइगर श्रॉफ भी अपने मार्शल आर्ट और एक्शन सीन से ‘धूम 4’ को धमाकेदार बना सकते हैं। रही बाइक की बात तो वह बचपन से ही इसके बड़े शौकीन रहे हैं। वह भी अपने पिता जैकी श्रॉफ की तरह बाइक के बड़े शौकीन हैं। (Source: @tigerjackieshroff/instagram) -
Varun Dhawan
वरुण धवन ने एक्शन से भरपूर कई फिल्मों में काम किया है। ‘धूम 4’ के लिए वह भी एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। इसके साथ ही वह भी बाइक्स का शौक रखते हैं। उनके पास KTM Duke 390 और Harley Davidson Fat Bob जैसी बाइक्स मौजूद हैं। (Source: @varundvn/instagram) -
Shahid Kapoor
फिल्मों में अपने डांस, अभिनय और अपने फिट बॉडी व हॉट लुक से सबको आकर्षित करने वाले ‘शाहिद’ भी बाइक्स के बहुत दीवाने हैं। शाहिद के पास कई महँगी बाइक्स हैं। उनके पास Harley Davidson Fat और Triumph Bonneville जैसी बाइक्स हैं। (Source: @shahidkapoor/instagram)
(यह भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना से सोनू सूद तक, शादी के बाद बदली इन बॉलीवुड स्टार्स की किस्मत)