-

रणबीर कपूर ने साल 2007 में फिल्म सांवरिया से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसी फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में बतौर लीड हीरो अपनी अलग पहचान बनाई थी। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए 15 साल हो चुके हैं। (Source: Ranbir Kapoor/Facebook)
-
अपने फिल्मी करियर में रणबीर ने कई हिट फिल्में देकर अपने फैंस का दिल जीता है। लेकिन क्या आप जानते हैं अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज करने वाले रणबीर बचपन में बहुत हकलाते थे। (Source: Ranbir Kapoor/Facebook)
-
हाल ही में रणबीर कपूर का एक फैन वर्चुअल इंटरेक्शन के दौरान एक्टर से सवाल कर रहा था, जो सवाल पूछते समय लड़खड़ा रहा था। वह एक्टर से हाक की फिल्मों के बारे में बात कर रहा था। फैन के सवालों का जवाब देते हुए रणबीर ने अपने बचपन में हकलाने की बात का खुलासा किया। (Source: Ranbir Kapoor/Facebook)
-
रणबीर ने बताया, “जब मैं छोटा था, तो मैं भी बहुत हकलाता था। जब कोई मुझसे मेरा नाम पूछता तो मैं उस पर भी हकला जाता। ऐसा कभी-कभी आज भी हो जाता है, लेकिन इसे लेकर कभी शर्मिंदा नहीं होना चाहिए।” (Source: @ranbir_kapoooor/instagram)
-
एक्टर ने आगे कहा, आपको जितना हो सके खुद को शांत रखने की कोशिश करनी चाहिए और इस बारे में नहीं सोचना चाहिए। इसे लेकर कभी शर्मिंदा महसूस न करें। बस अपने दिल की बात करो।” (Source: @ranbir_kapoooor/instagram)
-
रणबीर कपूर की तरह ऋतिक रोशन भी बचपन में हकलाते थे। ऋतिक ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि जब व 6 साल के थे तब बहुत हकलाते थे। इस वजह से वो लोगों से बात करने से भी डरते थे। (Source: @ranbir_kapoooor/instagram)
-
बता दें, रणबीर कपूर अपनी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ में एक हकलाने वाले लड़के का किरदार निभा चुके हैं। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक हकलाने वाला लड़का अपनी इस समस्या से निजात पाने के लिए गाकर अपनी बातें कहता है। (Source: @ranbir_kapoooor/instagram)
-
बात करें रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की तो वह ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर नजर आई थीं। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री ने फैंस का खूब दिल जीता। वहीं अब 11 अगस्त को उनकी फिल्म ‘जानवर’ रिलीज होने वाली है। (Source: @ranbir_kapoooor/instagram)
(यह भी पढ़ें: अदा शर्मा से सिद्धि इदनानी तक, जानिए विवादों में घिरी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के स्टार कास्ट ने ली कितनी फीस)