-
करण जौहर द्वारा 23 जुलाई को दी पार्टी में रणबीर और रनवीर ने न सिर्फ एक-दूसरे से बात की, बल्कि फ्लोर पर जमकर डांस भी किया। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
दीपिका पादुकोण इस मौके पर पार्टी के पूरे मूड में नजर आई। गोल्डन ड्रेस में दीपिका की खूबसूरती देखने लायक थी। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
रनवीर उनका पीछा करते-करते यहां भी पहुंच गए। कैजुअल ड्रेस पहने रनवीर को देखकर कोई कह ही नहीं सकता था कि वे पार्टी में आए हैं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त रणबीर कपूर ने भी पार्टी के लिए वक्त निकाला। वह भी ऐसी पार्टी के लिए, जहां उनकी एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण पहले से अपने ब्वॉयफ्रेंड रनवीर सिंह के साथ मौजूद थीं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
करन जौहर की पार्टी में उनके खास दोस्त शाहरुख खान भी पहुंचे। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
जूही चावला भी रहीं मौजूद। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
विद्या बालन अपने पति सिद्धार्थ के साथ पार्टी में पहुंची। (Source: Photo by Varinder Chawla) (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
अनुष्का शर्मा ने भी की शिरकत। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
स्टाइल दीवा सोनम कपूर भी पार्टी में पहुंची। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा भी आईं नजर। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
एक बच्चे को गोद लेने वाले तुषार कपूर भी पार्टी मूड में नजर आए। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
श्रुति हासन कुछ ऐसे अंदाज में दिखीं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
अालिया की ड्रेस की बेहद तारीफ हुई। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
होस्ट करन जौहर के साथ पोज देतीं आलिया भट्ट। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
पार्टी में सिद्धार्थ भी आए नजर। (Source: Photo by Varinder Chawla)