-
बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त की बायोपिक फिल्म में संजय का किरदार निभा रहे एक्टर रणबीर कपूर ने हूबहू उनके जैसा लुक ले लिया है। लीक हुई तस्वीरों में वह बिलकुल संजय दत्त की तरह दिख रहे हैं और उनकी ही तरह हंसते नजर आ रहे हैं। असल जिंदगी में चॉकलेट बॉय दिखने वाले रणबीर संजय की बायोपिक फिल्म के लिए 'खलनायक' की भूमिका निभाएंगे।
-
संजय की ज्यादातर तस्वीरों को यदि रणबीर के लुक वाली तस्वीरों के साथ रख कर यदि देखा जाए तो ज्यादातर तस्वीरों में फर्क करना मुश्किल है कि कौन असली है।
-
निर्देशक राजकुमार हिरानी ने जब यह घोषणा की कि वह रणबीर को इस फिल्म के लिए साइन कर रहे हैं तो ज्यादातर लोगों को यह फैसला नागवार गुजरा।
-
लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज थे कि संजय दत्त जैसी हट्टी-कट्टी पर्सनैलिटी वाले रफ-एंड-टफ शख्स का किरदार रणबीर कैसे निभा पाएंगे।
-
हालांकि लोग उस वक्त हैरान रह गए जब रणबीर कपूर का फर्स्ट लुक लोगों के सामने आया।
-
रणबीर तस्वीरों में अपने वास्तविक लुक से काफी ज्यादा वजनी और अलग दिख रहे थे।
-
इतना ही नहीं उन्होंने संजय दत्त को हूबहू कॉपी करना भी सीख लिया।
-
कुछ इवेंट्स में रणबीर ठीक संजय दत्त की तरह चलते और उनकी तरह बात करते भी दिखाई दिए।
-
बॉलीवुड एक्टर रणबीर सिंह संजय दत्त के साथ।
