-
दीपिका पादुकोण के बाद अब रणबीर कपूर ने कैटरीना कैफ को भी कर दिया है शादी करने से मना!
-
बॉलीवुड में जहां इन दिनों 'रॉकस्टार' रणबीर कपूर और 'बार्बी डॉल' कैटरीना कैफ की मंगनी और शादी की ख़बर ज़ोरों पर थी वहीं रणबीर ने इस बात को बकवास करार कर दिया है।
-
जी हां, एक इन्टरव्यू के दौरान रणबीर कपूर ने यह साफ कह दिया कि 'देखिए रोका का कार्यक्रम तब होता है जब शादी को अरेंज किया जाए और जिसके बाद लड़की को किसी और पुरुष से मिलने की इजाजत नहीं होती लेकिन मेरे साथ ऐसा कुछ है ही नहीं।
-
रणबीर की मानें तो अभी उनका शादी का कोई प्लान नहीं है इसीलिए मंगनी जैसी सेरिमनी तो बकवास ही समझिए।
-
रणबीर कपूर का अभी सिर्फ लव लाइफ को एंजॉय करने का ही ईरादा है।
-
रणबीर ने यह भी साफ कहा कि जब उनकी शादी होगी तो बेशक सबको खबर मिलेगी।
