-
अभिनेता सैफ अली खान का कहना है कि रणबीर कपूर खुशकिस्मत हैं कि कैटरीना उनकी प्रेमिका हैं। रणबीर सैफ की पत्नी करीना कपूर के चचेरे भाई हैं।<br/><br/>पूर्व में करीना भी कह चुकी हैं कि रणबीर और कैटरीना की जोड़ी अच्छी होगी। हालांकि कैटरीना और रणबीर ने कभी भी अपने रिश्ते का खुलकर इजहार नहीं किया है। (Photo by Varinder Chawla)
-
शनिवार रात यहां एक कार्यक्रम में कैटरीना ने करीना की बात करते हुए कहा, ‘‘मैं अधिकतर लोगों से घुल मिल जाती हूं। लेकिन उनके साथ मेरा खास जुड़ाव है। वह खूबसूरत हैं, प्रतिभाशाली हैं, सीधी सरल हैं, खरी हैं और ईमानदार हैं…वह एक बेहतरीन इंसान हैं। मैं चाहूंगी कि उनसे और ज्यादा मिलने का मौका मिले।’’
-
32 साल की अभिनेत्री ने अपनी आगामी फिल्म ‘फैंटम’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सह कलाकार सैफ की ओर देखते हुए कहा, ‘‘हम आपके घर आने वाले थे।’’ (Photo by Varinder Chawla)
-
‘फैंटम’ 26..11 मुंबई हमले और वैश्विक आतंकवाद के विषय से संबंधित है। फिल्म में कैटरीना और सैफ मुख्य किरदारों में हैं।
-
सैफ ने जवाब में कहा, ‘‘आप बिल्कुल हमारे घर आएं। मुझे लगता है कि कैटरीना एक प्यारी लड़की हैं जिनके साथ मैंने काम किया है। रणबीर खुशकिस्मत हैं कि उन्हें कैटरीना जैसी प्रेमिका, मंगेतर मिलीं जो भविष्य में कुछ और भी बन सकती हैं।’’