-
'बॉम्बे वेलवेट' में अनुष्का ने रोजी नूराना का किरदार निभाया है जिसकी मीडिया में बड़ी चर्चा है। ट्रेलर में भी इस किरदार को काफी सराहा गया।
-
अनुष्का शर्मा की फिल्म 'बॉम्बे वेल्वेट' इसी शुक्रवार रिलीज होने वाली है, ऐसे में अनुष्का ने फिल्म की तीन फोटो का कोलाज इंस्टाग्राम पर डाला। इसे शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा- 'Many moods of Rosie … #BombayVelvet 15th may'।
-
अब इस फिल्म को सभी उम्र के दर्शक देख सकेंगे लेकिन 12 साल से कम उम्र के बच्चे इसे अभिभावकों के मार्गदर्शन में देख सकेंगे। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘‘बॉम्बे वेलवेट’’ 1960 के दशक की बम्बई की पृष्ठभूमि पर आधारित है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
फिल्म में रणबीर एक गुस्सैल, युवा प्रेमी जॉनी बलराज की भूमिका निभा रहे हैं और अनुष्का ने जैज गायिका रोजी नोरोना का किरदार अदा किया है। फिल्म में करण जौहर मुख्य खलनायक की भूमिका में हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
'बॉम्बे वेलवेट' इसी शुक्रवार 15 मई को रिलीज होने वाली है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)