ये तो सभी जानते हैं कि जब से इम्तियाज अली की मूवी तमाशा में रणबीर कपूर और दीपिका ने एक साथ अभिनय किया उसके बाद से इन दोनों की हॉट केमेस्ट्री के बखूबी चर्चे सुनने को मिल रहे हैं। लेकिन दिलचस्प ये है इन चर्चों के बीच रणबीर कपूर, दीपिका और रणवीर सिंह काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। क्योंकि रणबीर-दीपिका ने एक साथा तमाशा की है तो वहीं वे बाजीराव मस्तानी में रणवीर सिंह के साथ भी अहम किरदार में आने वाली हैं, लेकिन कैटरीना के नाम हर जगह से मानो गायब सा ही है, जबकि जग्गा जासूस में अपने रियल लाइफ हीरो यानी रणबीर के साथ आने वाली हैं। लेकिन हाल में रणबीर औऱ कैटरीना के ब्रेकअप की खबरें भी आ रही हैं। 9X Media के मुताबिक दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है और दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि रणबीर और कैटरीना पिछले कई सालों से एक साथ रिलेशनशिप में हैं, लिहाजा दोनों ने शादी करने का फैसला भी किया था। इतना ही नहीं लास्ट इयर से रणबीर ने कैट के लिए पापा ऋषि का घर छोड़ गर्लफ्रेंड के साथ लिविंग में रहने लगे थे। लेकिन अब अचानक से रणबीर- कैट के बीच में दरार आने लगी है। -
ऐसे में फिलहाल यही कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या दोनों के बीच की दूरियों की वजह दीपिका तो नहीं है। क्योंकि पिछले कई दिनों से हाल ही रिलजी हुई तमाशा के प्रमोशन को लेकर दोनों ने एक साथ काफी लंबा सफर किया है।
तमाशा के प्रमोशन को लेकर रणबीर-दीपिका ने पब्लिक प्लेस से लेकर लोकल ट्रेन का सफर कर डाला। कहीं सच में रणबीर और दीपिका की पुरानी लव स्टोरी फिर से नहीं शुरू हो गई। हालांकि हाल ही एक बयान में कैटरीना ने कहा था कि उन्हें दीपिका से साथ रणबीर के फिल्म करने से कोई आपत्ति नहीं है। मीडिया में तो यह भी खबरें आई थी कि फिल्म की एक पार्टी में कैटरीना बिना बुलाये ही पहुंच गई थी। इतना ही नहीं कैटरीना 'तमाशा' के सेट पर भी रणबीर से मिलने गई थी। लेकिन रणबीर की ओर से हो भी गई हो लेकिन दीपिका तो उन्हें दोस्त ही मानेंगी लिहाजा उनके चर्चे अपने ब्यॉय फ्रेंड रणवीर के संग बखूबी जोरों पर हैं। आपको बता दें कि रणबीर और कैटरीना अनुराग बसु की आगामी फिल्म 'जग्गा जासूस' में साथ नजर आनेवाले हैं। फिलहाल दोनों लंदन में हैं। रणबीर 'ए दिल है मुश्किल' और कैटरीना 'फितूर' की शूटिंग कर रही हैं। लेकिन अब इन दोनों के बीच सब कुछ पहले जैसा नहीं बल्कि कुछ अनबन चल रही है। हालांकि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।