-
अभिनेता रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म ‘तमाशा’ की शनिवार को जारी पहले अधिकारिक पोस्टर में दोनों की शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है।
-
इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म के पोस्टर में दोनों एक-दूसरे को बाहों में लेकर हंसते हुये नजर आ रहे हैं। दोनों ने एक साल तक एक-दूसरे के साथ डेटिंग किया था।
-
दोनों टहलते हुये जैसे दिख रहे हैं और पौराणिक एवं रोमांटिक कहानियों के कई किरदार पृष्ठभूमि में नजर आ रहे हैं। पोस्टर पर लिखा है कि ‘‘आखिर हमेशा एक जैसी कहानी ही क्यों?’’
-
कुछ दिन पहले इम्तियाज ने इन चरित्रों के तस्वीरों का एक टीजर पोस्टर जारी किया था और उसके साथ एक छोटी सी कविता लिखी थी।
-
दीपिका ने ट्विटर पर लिखा है कि 27 नवंबर के प्रदर्शित होने जा रही तमाशा का पहला पोस्टर। 27 नवंबर के प्रदर्शित होने वाली तमशा फिल्म में रणबीर कपूर और इम्तियाज अली साथ हैं।
-
दीपिका (29) और रणबीर (32) 2013 में प्रदर्शित ‘यह जवानी है दीवानी’ के बाद साथ नजर आ रहे हैं।
