-
कई दिनों के बाद फैंस को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक साथ नजर आए हैं। उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। सोमवार 25 नवंबर को पहले दोनों एक साथ अरमान जैन की बर्थडे पार्टी में दिखे उसके बाद दोनों मनाली पहुंचे। मनाली में वह अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र की बची हुई शूटिंग पूरी करने गए हैं।
-
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का हिमाचल में गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ। होटल स्टाफ ने उन्हें बुके और हिमाचली टोपी देकर अभिनंदन किया। (ranbirkapoor143_/Instagram)
-
जहां रणबीर कपूर हिमाचली टोपी को हाथों में लिए दिखे वहीं आलिया उसे पहनकर काफी खूबसूरत लग रही थीं।
-
इससे पहले सोमवार को आलिया भट्ट मुंबई एयरपोर्ट पर मनाली के लिए रवाना होते समय स्पॉट की गई थीं। (Express Photo: Varinder Chawla)
-
रणबीर भी एयरपोर्ट पर कैजुअल लुक में दिखे थे।(Express Photo: Varinder Chawla)
मनाली के लिए रवाना होने से पहले आलिया और रणबीर दोनों रणबीर के कजिन अरमान जैन की बर्थडे पार्टी में पहुंचे। यह तस्वीर करिश्मा कपूर ने शेयर की है। -
इस तस्वीर में आलिया 'गर्ल गैंग' के साथ नजर आ रही हैं। फोटो में आलिया के साथ कियारा आडवाणी, करिश्मा कपूर, नंदा और रणबीर की बहन रीमा जैन दिख रही हैं।