-
साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में अपने एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले ‘बाहुबली’ के भल्लालदेव उर्फ राणा दग्गुबाती ने अपने फिल्मी करियर में तमाम किरदार निभाए हैं। लेकिन उनके फैंस उन्हें भल्लालदेव के रूप में ही याद करते हैं। राणा दग्गुबाती तेलुगू के साथ-साथ हिंदी और तमिल भाषा वाली फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। उनकी फैन फ्लोइंग सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में काफी तगड़ी है।
-
वैसे तो राणा ने हमेशा ही अपनी एक्टिंग और अपने किरदारों से सभी को इंप्रेस किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं 39 साल के एक्टर राणा दग्गुबाती एक आंख से देख नहीं सकते। एक्टर ने इस बात का खुलासा खुद अपने एक इंटरव्यू में किया था।
-
एक्टर ने कहा, “मैं अपनी दाहिनी आंख से नहीं देख सकता। मैं केवल अपनी बायीं आँख से देख सकता हूँ और यह मेरी बाईं आंख भी किसी ने मरने के बाद मुझे डोनेट की थी। अगर मैं अपनी बायीं आंख बंद कर लूं तो मुझे कुछ भी दिखाई नहीं देगा। बचपन से भी मुझे दिखाई नहीं देता था। मेरी आंखों का ऑपरेशन भी हुआ था।”
-
राणा दग्गुबाती ने इस परेशानी के बावजूद ऐसा मुकाम हासिल किया है, वो हर किसी के लिए प्रेरणा हैं। मगर क्या आप जानते हैं राणा एक्टर बनने से पहले वीएफएक्स (VFX) कंपनी चलाते थे। एक्टर ने अपने जर्नी के बारे में बताया था कि उन्होंने 2004 में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत विजुअल इफेक्ट के साथ की थी।
-
एक्टर ने बताया, “मैंने विजुअल इफेक्ट्स को इसलिए चुना क्योंकि मैं जानता था कि फिल्मों को बेहतरीन बनाने में विजुअल इसका सबसे बड़ा योगदान होता है। लेकिन जल्द ही मुझे एहसास हुआ कि अगर आप मशहूर होना चाहते हैं तो सिर्फ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बने रहना ही काफी नहीं है।”
-
इसके बाद एक्टर ने फिल्मों में एक्टर बनने का फैसला किया। जॉब छोड़ने के बाद उन्होंने थोड़ी ट्रेनिंग ली और फिर एक्टिंग की दुनिया में आने के बाद लोगों का दिल जीतने में भी कामयाब हो गए। एक्टर ने अपनी एक्टिंग के दम पर खूब नाम और शोहरत कमाई है।
-
कमाई के मामले में राणा बड़े-बड़े एक्टर्स को भी पीछे छोड़ देते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ 45 करोड़ रुपये है। वह अपनी एक फिल्म के लिए लगभग 4 से 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
-
हालांकि, एक्टिंग के अलावा राणा प्रोड्यूसर, फोटोग्राफर और बिजनेसमैन भी हैं, जिससे उनकी अच्छी कमाई होती है। वहीं, एक ब्रांड एंडोर्समेंट से वह लगभग 70 से 80 लाख रुपये कमा लेते हैं।
-
एक्टर लग्जरी कारों के भी शौकीन हैं। उनके कार कलेक्शन में 77 लाख की मर्सिडीज बेंज GL350 CDI, 1.68 करोड़ की बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज, 70 लाख की जगुआर XF, 44.28 लाख की होंडा एकॉर्ड और 32.84 लाख रुपये की होंडा CRV शामिल है।
(Photos Source: @ranadaggubati/instagram)
(यह भी पढ़ें: फ्री में खाने के लिए कैफे में करती थीं काम, हीरोइन बनने के लिए लगाई झाड़ू, नीना गुप्ता ने याद किए अपने स्ट्रगल के दिन)
