-
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार इन दिनों हिंदी दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं। इन स्टार्स की फिल्मों के हिंदी वर्जन को उनके फैंस बहुत प्यार दे रहे हैं। इन सबके बीच इनमें से कई स्टार्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी फिल्मों और सीरीज के जरिए धूम मचाने लगे हैं। आज हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने ओटीटी पर आते हीं अपनी दमदार छाप छोड़ी है।
-
Rana Daggubati
साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार राणा दग्गुबाती की वेब सीरीज ‘राणा नायडू’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को क्रिटिक्स ने पॉजिटिव रिव्यू दिए। वहीं दर्शकों ने भी इस सीरीज की काफी सराहना की। भारत के अलावा विदेशों में भी राणा दग्गुबाती की इस वेब सीरीज ने धूम मचा दी थी। (Source: Rana Daggubati/Facebook) -
Venkatesh
क्राइम सीरीज राणा नायडू में राणा दग्गूबाती के अलावा वेंकटेश भी नजर आए। वेंकटेश की भी यह पहली वेब सीरीज है, जिसमें उन्होंने राणा के पिता का किरदार निभाया है। (Source: Venkatesh/Facebook) -
Sushanth
तेलुगू भाषा की कॉमेडी-ड्रामा सीरीज ‘मां नीला टैंक’ से अक्किनेनी हीरो सुशांत ने अपना ओटीटी डेब्यू किया। इसका प्रीमियर जी5 पर हुआ था। (Source: Sushanth/Facebook) -
Naga Chaitanya
नागा चैतन्य ने वेब सीरीज Dhoota के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया था। यह एक हॉरर-थ्रिलर सीरीज है। (Source: Naga Chaitanya/Facebook) -
Vijay Sethupathi
विजय सेतुपति ने बॉलीवुज एक्टर शाहिद कपूर के साथ ओटीटी पर सीरीज फर्जी से डेब्यू किया था। इस सीरीज को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। ये सीरीज अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडियन वेब सीरीज की लिस्ट में शामिल है। (Source: Vijay Sethupathi/Facebook) -
Fahadh Faasil
फहाद फासिल मलयालम फिल्मों के मशहूर निर्देशक और प्रोड्यूसर फाजिल फासिल के बेटे हैं। फहाद फासिल ने 50 से भी ज्यादा मलयालम फिल्मों में काम किया है। मगर हिंदी भाषी दर्शकों ने उन्हें पुष्पा और विक्रम में देखा होगा। लेकिन फहाद अपनी ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘सी यू सून’ के बाद चर्चा में आए। (Source: Fahadh Faasil/Facebook) -
Arun Vijay
‘तमिल रॉकर्स’ के साथ अरुण विजय अपना ओटीटी डेब्यू किया था। सीरीज में उनके किरदार रुद्र की खूब तारीफ हुई। वहीं सीरीज को दर्शकों से अच्छा रिव्यू भी मिला था। (Source: Arun Vijay/Facebook)

तमिल स्टार सूर्या ने ओटीटी पर किसी वेब सीरीज से नहीं, बल्कि अपनी फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ से एक मजबूत छाप छोड़ी है। फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला था और अब अक्षय कुमार को लेकर इसका हिंदी रीमेक बनाया जा रहा है। (Source: Suriya/Facebook)