-

रामदेव बाबा भी अब किसी सेलेब से कम नहीं हैं। ऐसे में कोई रियलिटी शो हो और बाबा ना बुलाया जाए ऐसा तो कम ही देखने को मिलता है। हाल ही में वह स्टार प्लस के शो नच बलिए में पहुंचे।
-
शो पर पहुंच कर राम देव बाबा ने खूब सारी हेल्दी मस्ती की। हेल्दी मस्ती इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उन्होंने वहां सभी को योग कराया।
-
बाबा योग कराने लगे तो जज अपनी कुर्सी छोड़ जमीन पर आ गए।
-
सोनाक्षी, टेरेंस और शो के होस्ट करण टैकर ने इस योग क्लास को खूब इंजॉय किया।
-
योग करने के मामले में जब कंटेस्टेंट की बारी आई तो आश्का के पार्टनर ब्रेंट सबसे आगे रहे।
-
ब्रेंड बाबा को सही तरीके से फॉलो कर रहे थे।
-
ब्रेंट को देखकर लग रहा था कि वह योग प्रैक्टिस करते हैं। तभी तो वह मुश्किल आसन भी आसानी से कर पा रहे थे।