-
रामानंद सागर की ‘रामायण’ में सीता माता का किरदार निभानें वाली मशहूर एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। (Source: @dipikachikhliatopiwala/instagram)
-
इस पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने फैंस के कहने पर सीता माता के रुप में दिखाई दे रही हैं। (Source: @dipikachikhliatopiwala/instagram)
-
इसमें दीपिका गेरुआ रंग की साड़ी पहने, सिर पर पल्ला रखे और सिंदूर-बिंदी लगाए पूजा-पाठ करती नजर आ रही है। (Source: @dipikachikhliatopiwala/instagram)
-
वीडियो शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा, “यह पोस्ट पब्लिक डिमांड पर है। सीता का किरदार निभाने के बाद जो प्यार मुझे लोगों से मिला, मैं उसके लिए हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी। इससे ज्यादा मैं कुछ और नहीं मांग सकती हूं।” (Source: @dipikachikhliatopiwala/instagram)
-
दीपिका के इस पोस्ट के सामने आने के बाद अब सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तुलना कृति सेनन से कर रहे हैं। बता दें, फिल्म आदिपुरुष में कृति ने सीता का किरदार निभाया है। (Source: @dipikachikhliatopiwala/instagram)
-
दीपिका के फैंस कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “मन में जब भी माता सीता का रूप आता है, उसमें सिर्फ आप ही आते हो, हमेशा आदर, जय श्री राम।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “पूरी आदिपुरुष फिल्म पर भारी पड़ रही हैं आप।” (Source: @dipikachikhliatopiwala/instagram)
-
बता दें, दीपिका ने कुछ समय पहले ओम राउत की आदिपुरुष को लेकर अपना रिएक्शन दिया था। एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर कर बताया था कि रामानंद सागर की रामायण को बीच करना नामुमकिन है। (Source: @dipikachikhliatopiwala/instagram)
-
आपको बता दें, फिल्म आदिपुरुष इन दिनों विवादों में फंसी हुई है। फिल्म के डायलॉग्स, वीएफएक्स और कई सींस पर लोग आपत्ति जता रहे हैं। इस फिल्म में राम और सीता का किरदार प्रभास और कृति सेनन ने निभाया है, जबकि सैफ अली खान रावण के किरदार में नजर आ रहे हैं। (Source: @dipikachikhliatopiwala/instagram)
(यह भी पढ़ें: विराट कोहली की कमाई में हुआ इजाफा, 1000 करोड़ के पार पहुंची नेटवर्थ)
