-
रामगोपाल वर्मा ने एक बार फिर से विवादित ट्वीट किया है। अपनी फिल्म 'वीरप्पन' की रिव्यू में आलोचना करने पर उन्होंने एक महिला पत्रकार का अपमान किया। उन्होंने पत्रकार की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, ''आपने मेरी फिल्म का रिव्यू अपने चेहरे जैसा ही दिया है।'' हालांकि बाद में उन्होंने इस ट्वीट के लिए माफी मांग ली। इसमें उन्होंने लिखा, ''मैंने कभी माफी नहीं मांगी लेकिन पहली बार मैं विनम्रता से माफी मांग रहा हूं। मैं बहक गया था….सॉरी शिल्पा।'' रामू का विवादों से पुराना नाता है।
-
रामगोपाल वर्मा ने स्वच्छ भारत अभियान के विज्ञापन को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था, ''फिल्म डिवीजन का स्वच्छ भारत विज्ञापन आग से भी बुरा है। किसी को पीएम नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि इस तरह के विज्ञापन से भारत केवल गंदा ही होगा।''
-
राम गोपाल वर्मा एक्ट्रेस श्री देवी की थाईज पर भी कमेंट कर चुके हैं। उन्होंने अपनी था कि श्रीदेवी को उनकी थाईज के चलते सफलता मिली। इस कमेंट के बाद श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने पलटवार भी किया था।
-
बॉलीवुड फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा का कहना है कि बच्चन परिवार के साथ उनके रिश्ते सिर्फ पेशेवर हैं। वर्मा ने कहा, ''मेरा उनके साथ करीबी रिश्ता नहीं रहा है। यहां तक कि, उन्होंने मुझे होली की पार्टी या किसी अन्य समारोह में कभी नहीं बुलाया। बच्चन परिवार के साथ मेरे रिश्ते पेशेवर हैं। मैं और अमितजी साथ में बहुत काम करते है इसलिए लोगों को लगता है कि हमारे बीच करीबी रिश्ते हैं।''
-
फिल्मकार राम गोपाल वर्मा (File Photo)
-
पिछले दिनों रामगोपाल वर्मा ने असम से भाजपा विधायक अंगूरलता डेका पर भी ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने अंगूरलता की फोटो पोस्ट करते हुए कहा था, 'अच्छे दिन आ गए।' हालांकि बाद में उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी।
-
राम गोपाल वर्मा ने राधिका आप्टे को लेकर भी विवादित टिप्पणी की थी।
-
रामू डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख संत राम रहीम सिंह इंसा पर भी निशाना साध चुके हें।
-
रामू के निशाने पर रजनीकांत और मशहूर तमिल फिल्म निर्देशक शंकर भी आ चुके हैंं।
-
मलयाली सिनेमा के स्टार मम्मूटी भी रामू के तीखे ट्वीट्स से बच नहीं पाए।
