-
साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी शादी के 11 साल बाद एक बच्ची के माता-पिता बने हैं। (Source: @only_alwaysramcharan/instagram)
-
उपासना ने 20 जून 2023 को अपनी पहली संतान के रूप में बेटी का स्वागत किया है। (Source: @ramcharan_life/instagram)
-
उपासना को 19 जून की शाम को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने आधी रात को बच्चे को जन्म दिया। (Source: @only_alwaysramcharan/instagram)
-
अब चार दिन बाद नही मां और उनकी बेटी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वहीं रामचरण जैसे ही अपनी बेटी और पत्नी के साथ अस्पताल से घर के लिए निकले, लोगों ने उन पर फूलों की वर्षा कर दी। (Source: @only_alwaysramcharan/instagram)
-
वहीं अब सोशल मीडिया पर रामचरण की बेटी और पत्नी के साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। (Source: @only_alwaysramcharan/instagram)
-
इन तस्वीरों में एक्टर ने अपनी बेटी को प्यार से गोद में लिया हुआ है। न्यू बॉर्न बेबी का चेहरा ढका हुआ नजर आ रहा है। वहीं कपल के चेहरे पर बेटी होने की खुशी साफ झलक रही है। (Source: @only_alwaysramcharan/instagram)
-
बता दें,रामचरण और उपासना 14 जून 2012 को शादी के बंधन में बंधे थे। बीते हफ्ते दोनों ने शादी की 11वीं सालगिरह सेलिब्रेट की थी। इसके 5 दिन बाद ही राम चरण और उपासना के घर में खुशियों ने दस्तक दी है। (Source: @ramcharan_life/instagram)
(यह भी पढ़ें: Photos: अब यूरोप में लोगों को इंडियन खाना खिलाएंगे सुरेश रैना, एम्सटर्डम में खोला रेस्त्रां)