-
साउथ इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जो अपनी फिल्मों के लिए काफी मोटी फीस लेते हैं। इन स्टार्स की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर हिट होती हैं। लेकिन आपको बता दें, इनमें से कुछ स्टार्स केवल अपनी फिल्मों में ही नहीं बल्कि बिजनेस की दुनिया में भी अपना जलवा बिखरते हैं। चलिए आपको बताते हैं उन स्टार्स के बारे में जो बिजनेस से भी खूब मोटी कमाई करते हैं।
-
Ram Charan
आरआरआर स्टार राम चरण एयरलाइन कंपनी ट्रू जेट के साथ-साथ हैदराबाद पोलो एंड राइडिंग क्लब के मालिक हैं। (Source: Ram Charan/Facebook) -
Nagarjuna
साउथ से लेकर बॉलीवुड में काम कर चुके नागार्जुन के पास हैदराबाद में कई रेस्तरां हैं। इसके लगावा उनके पास एन कन्वेंशल सेंटर भी है, जिसे अकसर कॉर्पोरेट हाउसेस द्वारा किराए पर लिया जाता है। (Source: Akkineni Nagarjuna/Facebook) -
Allu Arjun
अल्लु अर्जुन एक नाइट क्लब और एक रेस्त्रां के मालिक हैं। इसके अलावा उनका अपना ‘एएए मल्टीप्लेक्स’ भी है। (Source: Allu Arjun/Facebook) -
Thalapathy Vijay
थलापति विजय के चेन्नई में कई वेडिंग हॉल हैं। इन वेडिंग हॉल के जरिए वो मोटी कमाई करते हैं। उनका ये बिजनेस अपनी मां, पत्नी और बेटे के नाम पर है।(Source: Thalapathy Vijay/Facebook) -
Mahesh Babu
महेश बाबू की अपनी एक प्रोडक्शन कंपनी है, जिसका नाम महेश बाबू एंटरटेनमेंट है। इसके बैनर तले वह कई फिल्में बना चुके हैं। (Source: Mahesh Babu/Facebook) -
Rana Daggubati
बाहुबली में भल्लालदेव का रोल निभाने वाले राणा दग्गुबाती CAA-KWAN नाम के एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के को-ओनर हैं। (Source: Rana Daggubati/Facebook) -
Vijay Deverakonda
विजय देवरकोंडा बाकि के साउथ सुपरस्टार्स के मुकाबले कई बिजनेस चलाते हैं। वह ADV थिएटर, ओटीटी प्लेटफॉर्म AHA और प्रोडक्शन कंपनी किंग ऑफ द हिल के मालिक हैं। इसके अलावा उनका कपड़ो का भी बिजनेस है। उन्होंने अपने क्लोदिंग ब्रांड का नाम ‘राउडी’ रखा है। (Source: Vijay Deverakonda/Facebook)
(यह भी पढ़ें: मसाबा गुप्ता के एक्स हस्बैंड ने रचाई दूसरी शादी, 9 साल छोटी योग गुरु को बनाया अपना पार्टनर)