-

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर्स में से एक राम चरण ने हाल ही में अपने नए दोस्त ब्लेज़ के साथ कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। उसका नया दोस्त कोई और नहीं बल्कि एक घोड़ा है। बता दें, राम चरण को घुड़सवारी करना काफी पसंद है और उनका हैदराबाद में एक हॉर्स राइडिंग क्लब भी है। राम चरण के अलावा फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर्स हैं जिन्हें घुड़सवारी पसंद है। कई एक्टर्स के पास अपना अस्तबल भी है। चलिए जानते हैं उन एक्टर्स के बारे में। (Source: @alwaysramcharan/instagram)
-
Randeep Hooda
रणदीप हुड्डा को भी हॉर्स राइडिंग बहुत पसंद है। वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं जिसमें वह घुड़सवारी का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। उनके पास अपना खुद का अस्तबल है और वह अक्सर हॉर्स राइडिंग कॉम्पटिशन में हिस्सा लेते रहते हैं। (Source: @randeephooda/instagram) -
Ali Fazal
अली फजल को घुड़सवारी करना बहुत पसंद है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा के दिनों में घोड़े की सवारी करना सीख लिया था। वह अक्सर हॉर्स राइडिंग करते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। (Source: @alifazal9/instagram) -
Kangana Ranaut
कंगना रनौत अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर घुड़सवारी करते हुए तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। आए दिन वह हॉर्स राइडिंगग को एन्जॉय करती नजर आती हैं। एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के लिए घुड़सवारी सीखी थी। (Source: @kanganaranaut/instagram) -
Salman Khan
सलमान खान के पास कई घोड़े हैं और वह अक्सर घुड़सवारी का आनंद लेते हैं। उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसमें वह अपने पनवेल फार्म हाउस पर घुड़सवारी करते नजर आ रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने कोविड लॉकडाउन के दौरान अपने घोड़े के साथ एक फोटो भी शेयर की थी। (Source: @beingsalmankhan/instagram) -
Akshay Kumar
अक्षय कुमार को कई फिल्मों में घुड़सवारी करते देखा गया है। लेकिन रियल लाइफ में भी वह घुड़सवारी करते हैं। (Source: Akshay Kumar Fan Clup/Facebook) -
Dino Morea
बॉलिवुड एक्टर डिनो मोरिया को भी घुड़सवारी का शौक है। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी जिसमें वह घोड़े पर बैठे नजर आए थे। (Source: Dino Morea/Facebook)
(यह भी पढ़ें: डेनिम शरारा में में श्रिया सरन ने ढाया कहर, ड्रेस की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान)