-
साउथ सुपरस्टार राम चरण की शादी को 11 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने 2012 में उपासना कामिनेनी से शादी की थी। राम चरण और उपासना की लव स्टोरी बहुत दिलचस्प है। (Source: Upasana Konidela/Facebook)
-
कपल की लव स्टोरी की शुरुआत कॉलेज में हुई थी। बता दें कि राम चरण और उपासना एक ही कॉलेज में पढ़ा करते थे। एक ही कॉलेज में पढ़ने के दौरान पहले दोनों में दोस्ती हुई और धीरे-धीरे प्यार हो गया। (Source: Upasana Konidela/Facebook)
-
हालांकि, पढ़ाई के दौरान दोनों को कभी इस बात का एहसास नहीं हुआ कि वो एक दूसरे से प्यार करते हैं। इस बारे में दोनों को महसूस तब हुआ जब राम चरण ने पढ़ाई के लिए वेदेश के एक कॉलेज में एडमिशन लिया। (Source: Upasana Konidela/Facebook)
-
विदेश जाने की वजह से राम चरण उपासना से दूर हो गए। दूरियां बढ़ने के बाद दोनों एक दूसरे को काफी ज्यादा याद करते थे। तब उन्हें मालूम चला कि यह महज दोस्ती नहीं, बल्कि बात अब इससे आगे बढ़ चुकी है। (Source: Upasana Konidela/Facebook)
-
अपनी पढ़ाई कम्पलीट करने के बाद राम चरण जब वापस भारत आए तो उन्होंने तुरंत उपासना के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर की और प्यार का इजहार किया। (Source: Upasana Konidela/Facebook)
-
इसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। वहीं जब बात शादी तक पहुंच तो बिना किसी दिक्कत के इनकी शादी भी हो गई, क्योंकि दोनों की फैमिली पहले से ही एक-दूसरे को जानती थी। (Source: Upasana Konidela/Facebook)
-
बता दें, उपासना बिजनेस फैमिली से हैं और खुद भी एक सफल एंटरप्रेन्योर हैं। उपासना अपोलो लाइफ की वाइस प्रेसिडेंट हैं। इसके साथ ही वह बी पॉजिटिव नाम की मैगजीन की संपादक भी हैं। (Source: Upasana Konidela/Facebook)
-
कई साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2011 में इस कपल ने सगाई कर ली। (Source: Upasana Konidela/Facebook)
-
साल 2012 में राम चरण और उपासना सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए। (Source: Upasana Konidela/Facebook)
-
यह कपल बीते 11 साल से एक साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहा है। बता दें, शादी के इतने साल बाद दोनों के घर अब किलकारी गूंजने वाली है। उपासना जल्द ही बच्चे को जन्म देने वाली है। (Source: Upasana Konidela/Facebook)
-
उपासना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जुलाई महीनें में उनकी डिलीवरी होनी है। (Source: Upasana Konidela/Facebook)
(यह भी पढ़ें: आदिपुरुष में ‘राम सिया राम’ गाकर चर्चा में यह कपल, काफी संघर्षों भरी है कहानी)
