-
इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह मालदीव में समर वेकेशन इन्जॉय कर रही हैं। (Source: @rakulpreet/instagram)
-
रकुल प्रीत सिंह ने मालदीव के बीच से अपनी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। (Source: @rakulpreet/instagram)
-
इन फोटोज में वह ऑरेंज कलर की हाल्टर नेक मिडी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। (Source: @rakulpreet/instagram)
-
रकुल प्रीत सिंह ने अपनी ये फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। (Source: @rakulpreet/instagram)
-
फोटोशूट के दौरान रकुल हॉट पोज देती नजर आ रही हैं। जिसके बाद से इन तस्वीरों पर फैंस दिल खोल कर अपना प्यार लुटा रहे हैं। (Source: @rakulpreet/instagram)
-
इससे पहले रकुल ने बीच किनारे रेत पर पीले रंग की बिकनी में हॉट पोज देते हुए फोटोशूट कराया था। (Source: @rakulpreet/instagram)
-
इस तपती गर्मी में एक्ट्रेस मालदीव बीच पर येलो कलर की बिकिनी में अपना कहर ढाती नजर आईं। (Source: @rakulpreet/instagram)
-
वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत सिंह को आखिरी बार फिल्म ‘छतरीवाली’ में नजर आई थीं। (Source: @rakulpreet/instagram)
(यह भी पढ़ें: हर कदम पर खड़े रहे साथ, इन टीवी एक्टर्स की सफलता में पेरेंट्स का है बड़ा हाथ)
