-
Rakul Preet Singh Birthday: एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। 10 अक्टूबर 1990 को नई दिल्ली में जन्मी रकुल ने बहुत कही कम समय में फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। (Source: Rakul Preet/Facebook)
-
33 साल की रकुल बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का सपना देखती थीं। वो एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर हैं। यही नहीं वह अपने कॉलेज के दिनों में नेशनल लेवल की गोल्फ प्लेयर भी रह चुकी हैं। (Source: Rakul Preet/Facebook)
-
मगर, अपने एक्टिंग के सपने को पूरा करने के लिए वह गोल्फ छोड़कर मुंबई आ गईं। मुंबई आने के बाद रकुल ने कई ऑडिशन दिए। ऑडिशन के लिए उन्हें कई घंटों तक लाइन में खड़ा रहना पड़ा। (Source: Rakul Preet/Facebook)
-
शुरुआत में उन्हें रिजेक्शन का भी सामना करना पड़ा। काफी संघर्ष के बाद उन्हें साल 2009 में कन्नड़ फिल्म ‘गिल्ली’ में एक्टिंग करने का मौका मिला। (Source: Rakul Preet/Facebook)
-
एक्टिंग के साथ ही रकुल मॉडलिंग भी करती थी। साल 2011 में वह पांचवें नंबर पर मिस इंडिया की रनर-अप भी रही हैं। (Source: Rakul Preet/Facebook)
-
कन्नड़, तेलुगु और तमिल भाषाओं में कई फिल्में करने के बाद रकुल ने 2014 में फिल्म ‘यारियां’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। (Source: Rakul Preet/Facebook)
-
रकुल प्रीत नेट वर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस 45 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। (Source: Rakul Preet/Facebook)
-
एक्ट्रेस की कमाई का मुख्य जरिया फिल्में और विज्ञापन हैं। वह कई प्रोडक्ट्स के लिए ब्रांड एंडोर्समेंट भी करती हैं। (Source: Rakul Preet/Facebook)
-
रकुल के पास हैदराबाद में एक आलीशान घर है जहां वह अपना ज्यादातर समय बिताती हैं। उनकी मुंबई और दिल्ली में भी संपत्ति है। (Source: Rakul Preet/Facebook)
-
एक्ट्रेस को लग्जरी कारों का भी शौक है। उनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज बेंज GLE, रेंज रोवर स्पोर्ट्स और BMW 520D जैसी महंगी कारें मौजूद हैं। (Source: Rakul Preet/Facebook)
-
रकुल प्रीत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास शिवा कार्तिकेयन की तमिल फिल्म ‘अयलान’ और कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ भी है। (Source: Rakul Preet/Facebook)
(यह भी पढ़ें: जिस रेखा को काली और भद्दी कहा उन्हीं के साथ 7 फिल्मों में नजर आया यह एक्टर)
