-
कलाकार पर्दे पर हर तरह के किरदार निभाते हैं और रिश्तों की नई कहानियां भी बुनते हैं। इन्हीं में से एक है भाई-बहन का रिश्ता, जिसे कई बार पर्दे पर दिखाया जा चुका है। कई बार फिल्म मेकर्स रियल सिबलिंग्स को भी कास्ट कर लेते हैं, जिससे कहानी पर अच्छा असर पड़ता है। हालांकि बॉलिवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे भाई-बहन भी मौजूद हैं जो लंबे वक्त से एक्टिंग की दुनिया से जुड़े हुए हैं, मगर आज तक उन्हें किसी भी फिल्म में एक साथ काम करने का मौका नहीं मिला। आज हम उन भाई-बहनों की जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने कभी भी किसी फिल्म में एक साथ काम नहीं किया।
-
रणबीर कपूर-करीना कपूर
रणबीर कपूर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में फिल्म सांवरिया से की थी। वहीं करीना कपूर ने साल 2000 में फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से अपने बॉलीवुड की शुरूआत की थी। मगर दोनों ही एक्टर आज तक किसी भी फिल्म में साथ नजर नहीं आए हैं। (Source: Kareena Kapoor/Facebook) -
रणबीर कपूर-करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर ने साल 1991 से फिल्म प्रेम कैदी से अपने एक्टिंग की करियर की शुरुआत की थी। वहीं रणबीर भी साल 2007 से बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। मगर रणबीर और करिश्मा ने आज तक किसी भी फिल्म में साथ काम नहीं किया है। (Source: Karisma Kapoor/Facebook) -
अर्जुन कपूर-जाह्नवी कपूर
अर्जुन कपूर ने अपने करियार की शुरूआत साल 2012 में फिल्म ‘इश्कजाते’ से की थी। वहीं जाह्नवी कपूर ने साल 2018 से फिल्म ‘धड़क’ से अपने करियर की शुरुआत की। मगर दोनों ने आज तक एक साथ किसी भी फिल्म में काम नहीं किया है। (Source: @arjunkapoor/instagram) -
सनी देओल-ईशा देओल
सनी देओल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘बेताब’ से की थी। वहीं, ईशा देओल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में कोई मेरे दिल से पूछे से की थी। लेकिन दोनों भाई-बहन ने आज तक किसी भी फिल्म में साथ काम नहीं किया है।(Source: Sunny Deol-Esha Deol/Facebook) -
बॉबी देओल-ईशा देओल
बॉबी देओल ने साल 1995 में फिल्म बरसात से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। वहीं साल 2002 में ईशा देओल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। मगर इतने सालों में दोनों भाई-बहन एक साथ किसी फिल्म में नजर नहीं आए। (Source: Bobby Deol-Esha Deol/Facebook) -
सैफ अली खान-सोहा अली खान
सैफ अली खान ने साल 1993 में फिल्म ‘परम्परा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। वहीं, उनकी बहन सोहा अली खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल मांगे मोर’ से की। मगर सोहा और सैफ आज तक किसी भी फिल्म में साथ नजर नहीं आए। (Source: @sakpataudi/instagram) -
हुमा कुरैशी-साकिब सलीम
हुमा कुरैशी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 से फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से की थी। वहीं उनके भाई साकिब सलीम ने साल 2011 से कॉमेडी फिल्म ‘मुझसे फ्रेंडशिप करोगे’ से डेब्यू किया था। हालांकि, इतने सालों में आज तक दोनों भाई-बहन किसी भी फिल्म में एक साथ नजर नहीं आए हैं। (Source: Huma Qureshi-Saqib Saleem/Facebook)
(यह भी पढ़ें: ये हैं मशहूर इंडियन क्रिकेटर्स की बहनें, स्टेडियम में भाइयों को चीयर करते आती हैं नजर)
