-
रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट प्यार को दर्शाता है। आमजन से लेकर बॉलीवुड के गलियारों में भी इसकी धूम देखने को मिलती है। इस मौके पर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने अपने भाई-बहन के प्यार को अपने फैंस के साथ शेयर किया है। सारा अली खान से लेकर कार्तिक आर्यन तक ने अपने भाई-बहनों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की है।
-
Sara Ali Khan
सारा अली खान ने अपने भाई इब्राहिम के साथ-साथ जेह और तैमूर को भी राखी बांधी। (Source: @saraalikhan95/instagram) -
Saif Ali Khan
सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने भी रक्षाबंधन के मौके पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में वो अपने भाई सैफ को राखी बांधते नजर आईं। (Source: @sakpataudi/instagram) -
Hrithik Roshan
रक्षाबंधन के मौके पर ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन ने कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में वह अपने भाई को राखी बांधते नजर आईं। (Source: @roshansunaina/instagram) -
Varun Dhawan
वरुण धवन ने अपनी बहन संग फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, “तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं।” (Source: @varundvn/instagram) -
Arjun Kapoor
अर्जुन कपूर ने अंशुला, खुशी और शनाया कपूर के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “रक्षाबंधन पर कुछ मुख्य खिलाड़ी रह गए हैं।” (Source: @arjunkapoor/instagram) -
Kartik Aaryan
कार्ति आर्यन ने रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहन के साथ बहुत ही प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में कार्तिक जमीन पर बैठ कर हाथ जोड़ते हुए अपनी बहन से आशीर्वाद लेते दिखे। वहीं उनके बगल में उनकी डॉग भी नजर आई। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, “कटोरी मिठाई के लिए हाथ जोड़ रही है और मैं आशीर्वाद के लिए। हैप्पी रक्षाबंधन।” (Source: @kartikaaryan/instagram) -
Sanjay Dutt
रक्षाबंधन के मौके पर संजय दत्त ने भी अपनी बहनों प्रिया और नम्रता दत्त को याद किया और उनके साथ की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। कैप्शन में उन्होने लिखा, “मेरी सबसे प्यारी प्रिया और अंजू, इस रक्षाबंधन पर मैं तुम दोनों को अपने गहरे प्यार और सम्मान की याद दिलाना चाहता हूं और वादा करता हूं कि मैं हमेशा तुम्हारी रक्षा करूंगा और अपने बॉन्ड को संजोकर रखूंगा। हमारा रिश्ता बहन के प्यार की तरह पवित्र और अटूट बना रहे। आपको रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!” (Source: @duttsanjay/instagram) -
Akshay Kumar
अक्षय कुमार ने अपनी बहन के साथ की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए रक्षाबंधन की बधाई दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “जे तू मेरे नाल है ते ज़िंदगी विच सब चंगा। मेरी बहन, पहले दिन से ही मेरी ताकत का स्तंभ है। हैप्पी रक्षा बंधन।” (Source: @akshaykumar/instagram)