-
Rakhi Vijan: 90 के दशक की पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस राखी विजान इन दिनों चर्चा में हैं। इस तरह की खबरें थी कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma) में दयाबेन (Dayaben) का किरदार राखी विजान निभाएंगी। हालांकि राखी ने ऐसी खबरों को अफवाह बताते हुए कहा है कि उन्हें इस किरदार के लिए किसी ने भी अप्रोच नहीं किया है। आइए जानते हैं राखी विजान से जुड़ी कुछ बातें:
-
राखी विजान को शोहरत मिली थी एकता कपूर के शो हम पांच से। हम पांच में वह स्वीटी के रोल में नजर आई थीं। इस शो से हिट होने के बाद राखी ने कई चर्चित टीवी सीरियल्स में काम किया।
-
राखी विजान ने देख भाई देख, बनेगी अपनी बात, बात बन जाए, सिनसिनाटी बबलाबू, हिना, हेरा फेरी, प्रोफेसर प्यारेलाल, जस्सी जैसी कोई नहीं, जासूस 005, मिस्टर कौशिक की पांच बहुएं, नागिन 4 जैसे शोज में काम किया।
-
राखी विजन ने कृष 3, मनी है तो हनी है, गोलमाल रिटर्न्स, थैंक्यू, सदियां, हमको इश्क ने मारा जैसी फिल्मों में भी अपना हुनर दिखाया है।
-
प्रोफेशनल लाइफ में काफी सक्सेसफुल रहने वाली राखी की निजी जिंदगी काफी डिस्टर्ब्ड रही है।
-
राखी ने साल 2004 में राजीव टंडन से शादी की थी। राजीव बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के भाई हैं। ये शादी ज्यादा नहीं चली और 6 साल बाद 2010 में तलाक हो गया।
-
पति से तलाक का असर राखी के करियर पर भी दिखा। हालांकि वह इस सदमे से उबरीं और खुद को संभाला। तलाक के बाद राखी ने दोबारा शादी नहीं की।
-
All Photos: Social Media