-
हमेशा अपने बयानों को लेकर विवाद में घिरी रहने वाली बड़ोबोली राखी सावंत ने एक बार फिर 'बेबी डॉल' सनी लियोन पर निशाना साधा है।
-
राखी सावंत ने एक्ट्रेस सनी लियोनी को लेकर एक राय दे डाली है। राखी का मानना है कि लियोनी को भारत में बैन कर दिया जाना चाहिए।
-
राखी ने सनी लियोनी पर बड़ा आरोप लगा दिया है, उन्होंने कहा है कि सनी को ही देखकर देश में अश्लीलता और रेप जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं।
-
राखी सावंत से पहले सीपीआई लीडर अतुल अंजन ने भी ऐसा ही बयान देते हुए कहा था कि लियोनी के कंडोम एड के चलते रेप की घटनाएं बढ़ रही हैं।
-
एक अंग्रेजी अख़बार के मुताबिक राखी ने कहा है कि, 'एक तरफ तो वो पब्लिक इंटरेस्ट के लिए विज्ञापन में काम कर रही है और दूसरी तरफ सेक्सी गानों में भी काम कर रही है। इसे देखकर लोग लड़कियों के साथ अश्लील हरकतें करते हैं।' इतना ही नहीं राखी ने यहां तक कहा कि लियोनी को भारत में तभी काम करने दिया जाना चाहिए जब वो पूरी तरह से ढकी हुई हो।
-
इंद्राणी मुखर्जी की जिंदगी पर बन रही फिल्म 'एक कहानी जूली की' में राखी लीड रोल में नजर आएंगी। वो इस फिल्म में जूली का किरदार निभाएंगी।