राखी सावंत जब भी कहीं दिखाई देती हैं हर बार उनका बोल्ड अवतार देखने को मिलता है। आए दिन राखी अपने इंस्टाग्राम पेज से अपनी कईं तस्वीरें शेयर करती हैं जिनके लिए वह कई बार ट्रोल भी हो जाती हैं। लेकिन इस बार राखी ने कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर कीं, जिसे देख सोशल मीडिया के यूजर्स न सिर्फ चौंक गए। बल्कि राखी की तारीफ करते थक ही नहीं रहे थे। जी हां, इस बार राखी इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आईं। राखी एक इवेंट पर पहुंचीं जहां वह गोल्डन कलर की साड़ी पहन कर गई थीं। कांजीवरम साड़ी में राखी खूब जच रही थीं। उनका ये अवतार देखते ही सब लोग उन्हें देखते ही रह गए। वहीं सोशल मीडिया पर भी उनके फैंस राखी की तारीफें करते रहे। राखी के एक फैन ने लिखा, 'ये हुई ना बात'। तो दूसरे फैन ने लिखा 'राखी आप बेहद खूबसूरत लग रही हो।' राखी ने अर्शी खान के साथ भी अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस दौरान लोगों ने राखी और अर्शी को कंपेयर करना भी शुरू कर दिया। दरअसल राखी ने जहां साड़ी पहनी थी, वहीं अर्शी मिनी स्कर्ट पहन कर पहुंची थीं। देखें राखी का ये गजब का अवतार(सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं):- -
राखी ने अर्शी के साथ अपनी ये तस्वीर शेयर करी जिसके बाद लोगों ने इन दोनों को आपस में कंपेयर करना शुरू कर दिया (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
राखी सावंत के साथ कोंकणा सेन (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
राखी को इस अवतार में देख सबकी नजरें उन्हीं पर टिकी रहीं। (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
राखी के साथ मनीषा कोइराला (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
अर्शी खान-राखी और शुभांगी(फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
राखी के साथ एक्ट्रेस मनीषा कोइराला (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
अर्शी खान और राखी (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
