-
बॉलीवुड की 'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत को सनी लियोन से अपनी तुलना फूटी आंख नहीं सुहाती। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
राखी सावंत का कहना है कि उनकी तुलना सनी की बजाय जेनिफर लोपेज और मैडोना जैसी अंतरराष्ट्रीय हस्तियों से होनी चाहिए। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
राखी एक वीडियो एलबम की शूटिंग कर रही थीं। इसी दौरान एक मीडियाकर्मी ने उनसे पूछा कि क्या आपका यह कमबैक गाना सनी लियोन को कांटे की टक्कर देगा? (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
जवाब में राखी ने कहा, कृपा करके मेरी तुलना सनी लियोन से न करें, क्योंकि मैंने यह शोहरत डांस कर, प्रस्तुति देकर, रियलिटी शो कर और प्रशंसकों का दिल जीतकर पाई है। मैंने कभी कोई वयस्क फिल्म या इस तरह की कोई चीज नहीं की। मैं उम्मीद करती हूं कि आप सब समझते हैं। राखी को मालूम है कि उनकी तुलना किससे होनी चाहिए। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
उन्होंने कहा, मैं ग्लैमरस हूं और बहुत ऊपर हूं। मेरे ख्याल से आप मेरी तुलना जेनिफर लोपेज और मैडोना से कर सकते हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
