-
बॉलीवुड को कई हिट आइटम नंबर देने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत अपने काम से ज्यादा अपने तीखे और विवादित बयानों के लिए फेमस रही हैं। राखी शायद इस बात तो अच्छी तरह समझती हैं कि लाइमलाइट में बने रहने के लिए कौन से तरीकों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। वह अपनी किसी ना किसी हरकत से चर्चा में आ ही जाती हैं। तो चलिए आज आपको बताते हैं राखी सावंत द्वारा दिए गए कुछ ऐसे बयानों के बारे में जिनके चलते वह काफी वक्त तक सुर्खियों में बनी रहीं।
-
राखी की फिलीज और लुक्स के तमाम दीवाने हैं। ब्रेस्ट इंप्लांट्स जैसे मुद्दे पर भी खुल कर बोलने वाली राखी ने जब 'कॉफी विद करण' नाम के शो में पहुंची तो करण जौहर के एक सवाल पर उन्होंने बताया कि वह सर्जरी करा चुकी हैं। उन्होंने कहा- ‘जो भगवान नहीं देता, वो डॉक्टर देता है’।
-
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी राखी सावंत के जुबानी बाणों से बच नहीं पाए थे। एक बार राखी ने सलमान के लिए कहा- सलमान खान तब कसूरवार होंगे जब या तो वह किसी प्लेन को क्रैश कर दें या वह किसी टेररिस्ट अटैक में इन्वॉल्व हों।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी पर राखी सावंत शुरू से ही हमलावर रही हैं। एक बार उन्होंने कहा- सनी लियोनी देश के युवाओं को बर्बाद कर रही हैं। राखी ने कहा- सनी लियोनी को देवी की तरह ट्रीट किया जा रहा है, चाहे वह कितने भी कम कपड़े पहने जबकि अन्य लड़कियों को इसी के लिए काफी कुछ सुनाया जाता है। -
इंडस्ट्री की मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट के लिए एक बार राखी ने कहा- महेश भट्ट ने सनी लियोन को जिस्म 2 पर साइन इसलिए किया है। ताकि वह अपनी फिल्मों में अश्लीलता दिखा सके, क्योंकि सनी के साथ यह काम करना बहुत आसान होगा।
-
जब मीका सिंह ने एक शख्स को थप्पड़ जड़ दिया था तब सभी लोग उनके खिलाफ हो गए थे। लेकिन राखी ने मीका का समर्थन किया। उन्होंने कहा- डॉक्टर ने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी और वह मीका के साथ फोटो खिंचाना चाहते थे। बैक स्टेज वह सभी के साथ गलत बर्ताव कर रहा था। मीका ने उस डॉक्टर को थप्पड़ मार कर सही किया।
-
बॉलीवुड डिवा कैटरीना कैफ के बारे में एक बार राखी ने कहा था कि वह उन्हें कॉपी करती हैं।
-
बयान बहादुर राखी से जब एक रिपोर्टर ने पूछा कि आप इतना क्लीवेज क्यों दिखाती हैं तो उन्होंने कहा- मैंने इसके लिए लाखों रुपए खर्च किए हैं। इसे क्यों ना दिखाऊं? क्या तुम अपनी मां की कसम खा कर कह सकते हो कि तुम्हें इसे देखना अच्छा नहीं लगता है।
-
साल 1997 में आई डायरेक्टर अमित सूर्यवंशी की फिल्म 'अग्निचक्र' में पहली बार राखी ने आइटम नंबर किया। इसके बाद उन्होंने 'जोरू का गुलाम', 'जिस देश में गंगा रहता है', 'चुरा लिया है तुमने' और 'ये रास्ते हैं प्यार के' जैसी फिल्मों में आइटम नंबर किया।
-
राखी सावंत ने शादी के सवाल पर एक बार कह दिया था कि वह तो बाबा रामदेव से शादी के लिए तैयार हैं वह एक बार हां तो कहें।
-
राखी एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी ड्रेस पहन कर निकल पड़ी थीं जिसके बाद उन्हें ट्रोल भी किया गया।
