-
बॉलीवुड की 'ड्रामा क्वीन' राखी सांवत हमेशा खुद को लाइमलाइट में लाने के लिए कुछ-ना-कुछ अनोखा करती रहती हैं। (फोटो: फाइल)
-
हाल ही में अपनी दोस्त की वजह से राखी सावंत काफी चर्चे में थी। राखी की दोस्त ने फिल्म 'मुंबई कैन डांस साला' के डायरेक्टर को ज़ोर का तमाचा जड़ दिया था। दोस्त की वजह से राखी भी काफी मीडिया की लाइमलाइट में रहीं। (फोटो: भाषा)
-
राखी सावंत ने मशहूर सिंगर मीका सिंह से नौ साल पुरानी बात को भुलाकर अब दोस्ती कर ली है और चर्चे में छा गई हैं। (फोटो: एजंसी)
-
राखी सावंत और मीका की मुलाकात अपकमिंग फिल्म 'मुबंई कैन डांस साला' के प्रमोशन के दौरान हुई। (फोटो: एजंसी)
-
राखी ने यहां मीका को गले लगाकार दोस्ती का प्रमाण दिया। (फोटो: एजंसी)
-
यही नहीं राखी ने अपने दोस्त मीका को एक घड़ी भी गिफ्ट की। (फोटो: एजंसी)
-
वह साल 2005 था, जब मीका के जन्मदिन के मौके पर पार्टी का आयोजन किया गया था। बर्थडे पार्टी के दौरान अचानक मीका ने राखी सावंत को किस कर लिया था। किस को लेकर खफा राखी ने सार्वजनिक तौर पर इस बात की काफी आलोचना की थी। (फोटो: फाइल)
-
अब जब 9 साल बाद राखी और मीका एक बार फिर दोस्त बन गए हैं तो दर्शक दोनों से कुछ धमाल की उम्मीद रख सकते हैं। (फोटो: फाइल)