-
साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) के सुपरस्टार फिल्मों के साथ-साथ अपनी लव लाइफ में भी सफल रहे हैं। कई स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने अपने पहले प्यार से ही शादी की है और आज खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), रामचरण (Ram Charan), केजीएफ (KGF) स्टार यश (Yash) समेत साउथ इंडस्ट्री के कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने अपने पहले प्यार से ही शादी रचाई है।
-
महेश बाबू और उनकी पत्नी नम्रता शिरोडकर की मुलाकात फिल्म वामसी के दौरान हुई थी और उसी के बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे थे। नम्रता महेश बाबू का पहला प्यार थीं। आज दोनों के दो बच्चे हैं।
-
अल्लू अर्जुन पत्नी स्नेहा रेड्डी से अमेरिका में एक दोस्त की शादी में मिले थे और तभी से दोनों की डेटिंग शुरू हो गई थी। स्नेहा अल्लू का पहला प्यार थीं और डेटिंग के कुछ साल बाद दोनों ने शादी कर ली।
-
साउथ सुपरस्टार थलापति विजय ने अपनी फैन से ही शादी की है। दरअसल उनकी पत्नी संगीता थलापति विजय की फैन थीं और उनसे मिलने के लिए लंदन से चेन्नई आई थीं। पहली मुलाकात में ही दोनों को प्यार हो गया था और 22 साल पहले दोनों ने शादी कर ली थी।
-
आरआरआर स्टार रामचरण ने अपनी बचपन की दोस्त उपासना कामिनेनी से 9 साल पहले शादी की थी। उपासना रामचरण का पहला प्यार थीं।
-
जूनियर एनटीआर ने भी अपने पहले प्यार लक्ष्मी प्रणति से शादी की है। लक्ष्मी जैसे ही 19 साल की हुईं, दोनों ने सात फेरे ले लिए थे और आज खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।
-
केजीएफ स्टार यश और उनकी पत्नी राधिका पंडित ने करियर की शुरुआत एक साथ टीवी शो से की थी। वहीं से दोनों का अफेयर शुरू हो गया था और कुछ साल बाद दोनों ने शादी कर ली।आज दोनों के दो बच्चे हैं।
-
सुपरस्टार रजनीकांत की पत्नी लता रजनीकांत अपने कॉलेज की तरफ से रजनीकांत का इंटरव्यू लेने आई थी जहां पहली नजर में ही रजनीकांत को लता से प्यार हो गया था। इंटरव्यू खत्म होते ही रजनीकांत ने लता को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। दोनों की शादी को 40 साल हो चुके हैं।
-
सूर्या और उनकी पत्नी ज्योतिका, दोनों ही साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे हैं। दोनों ने साउथ की फिल्म ‘पूवेल्लम केत्तुप्पर’ में काम किया था और यहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2006 में शादी कर ली थी। (All Photos: Social Media)