-
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए हर दिन लाखों युवा मायानगरी में अपना कदम रखते हैं। यहां कुछ को तो सफलता मिल जाती है, मगर कुछ लोग भीड़ में ही कही खो जाते हैं। आज हम आपको ऐसे कुछ स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए अच्छी खासी सरकारी नौकर छोड़ दी। नौकरी छोड़ने के बाद उन स्टार्स ने एक्टिंग की दुनिया में खूब नाम और शोहरत कमाया।
-
Amrish Puri
बॉलीवुड के एक्टर अमरीश पूरी फिल्म में विलेन का दमदार किरदार निभाने के लिए बहुत मशहूर थे। एक्टिंग में करियर बनाने से पहले अमरीश पूरी ने 21 साल तक बीमा निगम में बतौर क्लर्क जॉब किया था। (Still from Film) -
Dev Anand
अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का दिल जीतने वाले देव आनंद फिल्मों में आने से पहले सरकारी नौकरी करते थे। एक्टिंग में आने से पहले वह सेंसर बोर्ड के क्लर्क के रूप में काम किया करते थे। (Still from Film) -
Amol Palekar
अमोल पालेकर हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता हैं। उन्हें 1970 के दशक में यानी शुरूआती दौर में ही सुपरस्टार के तौर पर जाना जाता था। एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले वह बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी करते थे। (Source: @itssmeamol/instagram) -
Balraj Sahni
बलराज साहनी एक प्रोफेसर थे, जो बंगाल विश्विद्यालय में पढ़ाते थे। (Still from Film) -
Nirmal Pandey
90 के दशक में निर्मल पांडे ने अपने टैलेंट से बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली थी। फिल्मों में वह अक्सर विलेन की भूमिका में ही नजर आते थे। एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले वह सरकारी नौकरी कर रहे थे। उन्होंने भीमताल के ब्लाक ऑफिस में क्लर्क की नौकरी की थी। (Still from Film) -
Mithilesh Chaturvedi
बॉलीवुड एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी ने कई छोट-छोटे किरदार निभाए। एक्टिंग से पहले उन्होंने लखनऊ में थिएटर भी किया। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि थिएटर के साथ-साथ उन्होंने 25 साल तक सरकारी नौकरी भी की थी। सरकारी नौकरी से रिटायरमेंट लेने के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। (Source: Actor Mithilesh Chaturvedi/Facebook) -
Dilip Kumar
दिलीप कुमार औंध पुणे में एक सैन्य कैंटीन चलाते थे। (Still from Film) -
Raaj Kumar
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राजकुमार ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। एक्टिंग जगत में कदम रखने से पहले राजकुमार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। (Still from Film) -
Shivaji Satam
टीवी शो सीआईडी से अपनी अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता शिवाजी सातम ने कई फिल्मों में भी काम किया है। एक्टिंग में करियर बनाने से पहले वह बैंक में एक कैशियर की जॉब करते थे। (Still from Film) -
Rajinikanth
दिग्गज एक्टर रजनीकांत एक्टर बनने से पहले सरकारी बस में कंडक्टर थे. वह अपनी इस सरकारी नौकरी को छोड़ फिल्मों में आए थे। (Still from Film)
(यह भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा की ‘दहाड़’ समेत इस हफ्ते OTT पर रिलीज हो रही हैं ये फिल्में और वेब सीरीज)