-
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के 25 वर्षीय बेटे अमित ठाकरे ने फैशन डिजाइनर मिताली बोर्डे संग सगाई कर ली। उन्होंने सोमवार दोपहर एक निजी समारोह में महालक्ष्मी रेसकोर्स में मौजूद Tote On The Turf में सगाई कर ली। जानिए इस सगाई के बारे में कुछ खास बातें। (अगली स्लाइड पर जाएं)
-
सगाई के लिए 11 दिसंबर की तारीख तय की गई क्योंकि राज ठाकरे और उनकी पत्नी शर्मिला की शादी की सालगिरह भी इसी तारीख को होती है।
-
राज ठाकरे के बेटे अमित और मिताली लंबे वक्त से रिलेशनशिप में थे और आज उन्होंने सगाई कर ली।
-
यह एक छोटा सा इवेंट था जिसमें परिवार के कुछ ही करीबी लोग और अमित के दोस्तों को शरीक किया गया।
-
इस फंक्शन में राज ठाकरे के चचेरे भाई और उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी उद्धव ठाकरे नजर नहीं आए।
-
खबरें इस तरह की हैं कि राज ठाकरे ने उद्धव को नाराजगी के चलते कार्यक्रम में आमंत्रित ही नहीं किया था।
-
समारोह में कुल 60-70 लोग ही मौजूद थे जिनमें नितिन सरदेसाई, बाला नंदकोनकर और राजन शिरोदकर जैसे राजनेता भी थे।
-
अमित डीजी रुपारेल कॉलेज से कॉमर्स ग्रेजुएट हैं और मिताली अमित की बहन की दोस्त हैं, अमित और मिताली एक दूसरे को 9 साल से जानते हैं।
