-
कहावत है कि 'मोहब्बत और जंग' में सब जायज है, और बॉलीवुड ने ऐसा लगता है कि इस कहावत को हमेशा गंभीरता से लिया है। इंडस्ट्री में ऐसे कई कपल्स हैं जिनमें फीमेल की उम्र मेल पार्टनर के कहीं कम है। ऐसा ही एक जोड़ा है एक्टर राहुल देव और उनकी पार्टनर मुगधा गोडसे का।
-
आम तौर पर दक्षिण भारतीय फिल्मों में विलेन का किरदार करते नजर आने वाले राहुल एक बेहतरीन अभिनेता हैं और उनकी जिंदगी से जुड़े कई राज हैं जो लोगों को नहीं मालूम हैं।
-
विलेन के किरदार के लिए फिल्मफेयर जीत चुके राहुल 24 साल की उम्र में रीना से शादी हो गई थी और उनका एक बेटा भी है जिसका नाम सिद्धांत हैं। उनकी जिंदगी में ट्विस्ट तब आया जब साल 2009 में उनकी पत्नी की कैंसर के मृत्यु हो गई और उस वक्त सिद्धांत महज 11 साल का था।
-
राहुल के लिए एक सिंगल पेरेंट का रोल प्ले करना बहुत मुश्किल था लेकिन बहुत जल्दी वह एक बार फिर सिंगल से मिंगल हो गए। यह हुआ तब जब उनकी जिंदगी में आईं सुपरमॉडल मुग्धा गॉडसे।
-
चार साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों बहुत खुश हैं और राहुल कभी इस बात को सबके सामने स्वीकारने से डरे नहीं।
-
राहुल और मुग्धा की उम्र में जमीन आसमान का फर्क है। मुग्धा राहुल से तकरीबन 18 साल छोटी हैं।
-
हालांकि शादी को लेकर अभी लगता नहीं कि दोनों को कोई भी जल्दी है।