-
एकता कपूर के शो 'ये है मोहब्बतें' में दिव्यंका त्रिपाठी के विपरीत निगेटिव रोल प्ले करने वाली करिश्मा शर्मा के जब वेब सीरीज रागिनी एमएमएस रिटर्स्नस से वापसी की खबरें आईं तो वह अचानक सुर्खियों में आ गईं। उनकी इस वेब सीरीज का ट्रेलर साफ तौर पर यह बता रहा था कि बोल्डनेस के मामले में वह नई हदें बनाने को तैयार हैं। हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि यदि रोल की डिमांड होगी तो वह टॉपलेस होने से भी गुरेज नहीं करेंगी। चलिए देखते हैं उनकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें और जानते हैं इस नई 'रागिनी' के बारे में कुछ दिलचस्प बातें। (All Images From Instagram)
-
ये हैं मोहब्बतें टीवी शो में काम करने के अलावा करिश्मा 'प्यार का पंचनामा 2' और टीवी शो पवित्र रिश्ता में भी काम कर चुकी हैं। रागिनी एमएमएस रिटर्न्स में वह जिस तहर से अपने को-स्टार सिद्धार्थ को किस करती नजर आईं उसे देख कर लगता है कि वह इस तरह के किरदारों को करने में महारथ हांसिल कर चुकी हैं।
-
इंटरव्यू में जब करिश्मा से पूछा गया कि क्या उन्हें किसिंग सीन देते हुए अजीब नहीं लगा? इस पर करिश्मा ने बताया कि उनके सामने कुछ भी अचानक से पेश नहीं किया गया था। उसके लिए यह आसान था क्योंकि इस वेब सीरीज और इसकी बोल्डनेस के बारे में उन्हें पहले ही बता दिया गया था।
-
सिद्धार्थ के साथ किए गए अपने किसिंग सीन्स के बारे में करिश्मा ने बताया कि वह उनके पुराने दोस्त हैं इसलिए बहुत ज्यादा असहजता नहीं हुई।
-
कुछ खबरों में ऐसा बताया गया था कि करिश्मा ने कहा कि जब वह बोल्ड सीन करेंगी तो सेट पर कोई भी पुरुष मौजूद नहीं रहेगा इस बारे में साफ करते हुए उन्होंने बताया कि मैं अपना काम कर रही हूं तो मैं बाकियों (कैमरामैन, लाइटमैन, मेकअप आर्टिस्ट और क्रू) को उनका काम करने से कैसे रोक सकती हूं।
-
रागिनी एमएमएस रिटर्न्स देखने के बाद आपकी मां की क्या प्रतिक्रिया थी इस सवाल के जवाब में करिश्मा ने स्पॉटबॉय को बताया कि उनकी मां काफी अपसेट हो गई थीं।
-
एकता ने कहा कि यदि स्क्रिप्ट की डिमांड होगी तो मैं टॉपलेस सीन्स करने से भी चूकुंगी नहीं।
-
Ragini MMS Returns: यह वेब सीरीज 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'रागिनी एमएमएस' का ही आगे का हिस्सा कहा जा सकता है।