-
एमटीवी के पॉपुलर शो रोडीज के होस्ट रघु राम सुंगधा गर्ग से तलाक लेने के बाद अब एक विदेशी सिंगर को डेट कर रहे हैं। रघु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, "नताली डि लुसियो, तुमने एक बार मुझसे कहा था कि तुम्हें जादू में विश्वास करने के लिए वजह चाहिए, देखो ये रहा सबूत। तुम आज ही के दिन एक साल पहले मेरी जिंदगी में आई और मेरे अंदर काफी कुछ बदल गया। मैं इस प्यार को महसूस करता हूं, मैं खुशी महसूस करता हूं और मैं उम्मीद महसूस करता हूं। आई लव यू….।" इस तरह से रघु एक बार फिर से प्यार में पड़ गए हैं। सोशल मीडिया पर रघु के फैन्स ने उन्हें इसके लिए बधाई दी है। बता दें कि इसी साल जनवरी में रघु का सुगंधा से तलाक हुआ था। इससे उनके फैन्स को एक झटका-सा लगा था। आइए, देखते हैं रघु और नताली की साथ की तस्वीरें। (All Photos: Instagram)
-
रघु और नताली का साथ उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है।
-
फैन्स इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी शेयर कर रहे हैं।
-
रघु और सुगंधा की शादी 2 फरवरी 2006 को हुई थी।
-
कानूनी तौर पर रघु सुगंधा से 29 जनवरी 2018 को अलग हो गए।
-
रघु को नताली के साथ देखकर उनके कुछ फैन्स को हैरानी भी हुई है।
-
सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसके लिए रघु को ट्रोल भी कर रहे हैं।
-
बता दें कि नताली कैनेडियन मूल की जानी-मानी सिंगर हैं।
-
इस तस्वीर में रघु और नताली को उनके फ्रेंड्स के साथ देखा जा सकता है।
-
फैन्स के बीच चर्चा अब इस बात की है कि रघु और नताली शादी करेंगे या नहीं।