-
टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय कर पाना राधिका के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर में कई उतार चढ़ाव देखे, आज वो जिस मुकाम पर हैं उसे पाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की तब जाकर उन्हें ये नाम दौलत और शौहरत हासिल हुई है। (Source: Radhika Madan/Facebook)
-
दिल्ली में जन्मी राधिका को बचपन से ही एक्टिंग और डांस का शौक था। एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले नई दिल्ली में डांस इंस्ट्रक्टर थीं और डांस सिखाती थीं। (Source: Radhika Madan/Facebook)
-
एक्टिंग का चस्का राधिका को मुंबई ले आया। साल 2014 में उन्हें पहला टीवी सीरियल ‘मेरी आशिकी तुम से ही ऑफर हुई’, इसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी। (Source: Radhika Madan/Facebook)
-
इस सीरियल के बाद साल 2015 में एक कंटेस्टेंट के रूप में ‘झलक दिखला जा सीजन 8’ में भी भाग लिया, लेकिन वह छठे सप्ताह में बाहर हो गई थीं। (Source: Radhika Madan/Facebook)
(यह भी पढ़ें: मई में OTT पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज, रिलीज होंगी ये फिल्में और वेब सीरीज) -
वहीं, साल 2018 में राधिका ने कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘पटाखा’ से बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म में राधिका के अभिनय की काफी तारीफ हुई। (Source: Radhika Madan/Facebook)
-
इसके अलावा, 2021 में, उन्होंने वेब सीरीज ‘रे’ के साथ अपना वेब सीरीज डेब्यू भी किया और दिव्या दीदी की भूमिका के लिए प्रशंसा प्राप्त की। (Source: Radhika Madan/Facebook)
-
बता दें, राधिका मदान को सिर्फ एक्टिंग या डांस का ही नहीं, बल्कि कविताओं का भी शौक है। उन्हें जब भी वक्त मिलता है वो कुछ ना कुछ जरूर लिखती हैं। (Source: Radhika Madan/Facebook)
-
बात करें राधिका के वर्कफ्रंट की तो वह इन दिनों 5 अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। इनमें से एक उनकी वेब सीरीज ‘सास, बहू और फ्लेमिंगो’ 5 मई 2023 को डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज होगी। (Source: Radhika Madan/Facebook)
(यह भी पढ़ें: डेटिंग से पहले विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को भेजा था ऑक्वर्ड मैसेज, पहली मुलाकात में हील्स को लेकर कही थी ये बात)
