-
सुपरहिट फिल्म 'बदलापुर' और 'हंटर' में अपनी भूमिका से सबको अपना दिवाना बना देने वाली एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने साफ मना कर दिया है आइटम सांग करने से।
-
राधिका आप्टे की मानें तो आइटम सांग से महिलाओं की छवि खराब होती है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
सूत्रों की मानें तो राधिका ने कहा है कि आइटम सांग गाने और डांस का सिक्वेंस होता है। राधिका ने बताया कि मुझे आइटम सांग करने से परहेज नहीं है लेकिन मैं तभी यह करुंगी जब मुझे पता चले इसका विषय क्या है। केवल छोटे कपड़े पहन कर नृत्य करना मुझे पसंद नहीं है, और मैं यह कभी नहीं करुंगी।
-
राधिका ने फिल्मी दुनिया में पुरुष और महिला कलाकारों की पारिश्रमिक का मुद्दा उठाते हुए कहा की यहां पारिश्रमिक में बहुत अंतर है। राधिका ने कहा कि समाज अब भी पुरुष प्रधान है यहां समान काम के लिए मुझे मेरे पुरष सहकर्मी से कम पारिश्रमिक मिलता है यह भेदभाव मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है।
-
7 से अधिक भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी राधिका आप्टे ने हाल ही में फिल्म हंटर में काम किया था। उससे पहले राधिका वरुण धवन की फिल्म बदलापुर में भी काम कर चुकी हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
