-
रीमा कागती और जोया अख्तर की वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन’ का सीजन 2 अमेजन प्राइम वीडियो पर 10 अगस्त को स्ट्रीम किया जाएगा। हाल ही में इस सीरीज का दमदार ट्रेलर रिलीज किया गया था। 3 मिनट 23 सेकेंड के इस ट्रेलर में शादी, मेलोड्रामा और जोड़िया दिखाई गई हैं। इस सीरीज में 2 या तीन नहीं बल्की 8 एक्ट्रेसेस दुल्हन के किरदार में नजर आने वाली हैं। चलिए जानते हैं इस सीरीज में कौन सी एक्ट्रेस दुल्हन के गेटअप में नजर आएंगी।
-
Radhika Apte
इस सीरीज में एक्ट्रेस राधिका आप्टे एक मराठी दुल्हन के गेटअप में नजर आएंगी। (Source: @radhikaofficial/instagram) -
Mrunal Thakur
मृणाल ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने दुल्हन के गेटअप का एक लुक शेयर किया है, जो इस सीरीज में नजर आने वाला है। (Source: @mrunalthakur/instagram) -
Shibani Dandekar Akhtar
इस सीरीज में फरहान अख्तर की पत्नी शिबानी दांडेकर अख्तर भी दुल्हन के किरदार में नजर आएंगी। (Source: @shibaniakhtar/instagram) -
Sarah-Jane Dias
मॉडल और एक्ट्रेस सारा जेन डियाज भी इस वेब सीरीज में दुल्हन का किरदार निभाते नजर आएंगी। (Source: @sarahjanedias/instagram) -
Elnaaz Norouzi
‘सेक्रेड गेम्स’ फेम एलनाज नौरोजी भी ‘मेड इन हेवन 2’ में दुल्हन का किरदार निभाते नजर आएंगी। (Source: @iamelnaaz/instagram) -
Zayn Marie Khan
फिल्म ‘मोनिका, ओ माय डार्लिंग’ फेम एक्ट्रेस जायन खान भी इस सीरीज में दुल्हन का किरदार निभाते दिखाई देंगी। (Source: @zaynmarie/instagram) -
Naina Sareen
फिल्म ‘लव आजकल’ से पॉपुलेरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस नैना सरीन भी इस सीरीज में दुल्हन के लिबास में दिखाई देंगी। (Source: @nainasareen/instagram) -
Kallirroi Tziafeta
ग्रीस से ताल्लुक रखने वाली विदेशी एक्ट्रेस केलिरोई ज़ियाफेटा भी इस सीरीज में दुल्हन के लिबास में नजर आएंगी। (Source: @maakalli/instagram)
(यह भी पढ़ें: OMG 2 से पहले अक्षय कुमार की इन चर्चित फिल्मों को भी मिला था ‘A’ सर्टिफिकेट)
