-
बॉलीवुड की उभरती सितारा राधिका आप्टे ने 'सेक्स' को लेकर अपनी राय दी, जो कई लोगों को हजम नहीं हो रही। महिलाओं और सेक्स के उपर बेबाक बोलने वाली राधिका कहती हैं कि 'आज कल महिलाओं के सती-सावित्री होने की उम्मीद नहीं की जाती है।' (फोेटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
'हंटर गर्ल' राधिका का कहना है कि आजकल हर लड़की में यह आम देखा गया है कि वह पहले रिलेशनशिप में रहती है और प्रेगनेंट होने के बाद अपने बच्चे को अबॉर्शन करा देती हैं। राधिका का मानना है कि ऐसा हमारे आम जीवन में भी खूब होता है। (फोेटो: बॉलीवुड हंगामा)
शादी से पहले सेक्स पर अपनी राय देते हुए उन्होंने कहा कि 'मेरे दोस्तों में शायद ही कोई ऐसा हो जिसने शादी से पहले सेक्स न किया हो। (फोेटो: बॉलीवुड हंगामा) राधिका ने काफी कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। इन दिनों वह साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म काबली में काम कर रही हैं। (फोेटो: बॉलीवुड हंगामा)
