-
हमारे समाज में आज भी पीरियड्स को एक टैबू माना जाता है। इस मामले पर आप कभी खुलकर अपनी बात नहीं रख पाते हैं। बहुत से लोग इस मामले पर बात करने से हिचकते हैं। मगर राधिका आप्टे फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपने बोल्ड बयानो को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। आज हम बताते हैं उनके द्वारा दिए गए कुछ बयान जिससे पता चलता है कि वो हमेशा खुलकर हर ममाले पर बोलती हैं। (Image Source: Instagram)
-
पैडमैन के गाने आज से तेरी लॉन्चिंग के समय राधिका ने बताया था कि मेरे माता-पिता डॉक्टर हैं और इसी वजह से उन्होंने मुझे बताया था कि ऐसा (पीरियड्स) होगा। जिस दिन मुझे पीरियड्स हुए मेरी मां ने पार्टी रखी और मुझे घड़ी गिफ्ट की। मैं रो रही थी लेकिन मुझे काफी सारे गिफ्ट्स मिले। (Image Source: Instagram)
-
सैनिटरी नैपकिन खरीदने की अपनी शर्मांदगी के बारे में राधिका ने बताया- जब मैं सैनिटरी नैपकिन्स को खरीदने के लिए दुकान पर जाती थी तो थोड़ी शर्म आती थी। एक दिन मैंने निर्णय लिया कि मैं जाकर जोर से कहूंगी कि मुझे एक पैकेट सैनिटरी चाहिए। मैंने इसे एक उद्देश्य से किया और अब मुझे शर्म नहीं आती। (Image Source: Instagram)
-
राधिका ने एक बार कहा था- एक औरत के व्यक्तित्व के बहुत से आयाम होते हैं और हमें हर किसी आयाम को ढूंढना चाहिए। (Image Source: Instagram)
-
पार्च्ड में अपने विवादित रोल के बारे में राधिका ने कहा था- मुझे किसी चीज से शर्म नहीं आती है। जो लोग खुद अपने शरीर से शर्मिंदा होते हैं वो दूसरो को लेकर जिज्ञासु रहते हैं। इसलिए अगर आपको नेकेड बॉडी देखनी है तो खुद को शीशे में देखो बजाए कि मेरी क्लिप देखने के। इसके बाद हम इसपर बात करेंगे। (Image Source: Instagram)
-
फोबिया के बारे में राधिका ने कहा था- फोबिया मेरी पहली बॉलीवुड फिल्म है जिसमें मैं सोलो लीड हूं। मुझे नहीं पता कि बॉक्स ऑफिस पर इसका परिणाम क्या होगा लेकिन मैंने कभी किसी फिल्म को उसकी शैली देखकर साइन नहीं किया है। मैं कोई फिल्म तभी लेती हूं जब मुझे उसका किरदार पसंद आता है। (Image Source: Instagram)
-
राधिका 26 जनवरी को अक्षय कुमार और सोनम कपूर के साथ फिल्म पैडमैन में नजर आएंगी। इस फिल्म में पीरिड्यस को लेकर जारी टैबू को तोड़ने की और महिलाओं को स्वच्छ माहवारी के महत्व को समझाने की एक कोशिश की गई है। (Image Source: Instagram)